Auli Chamoli district hill station ski, hiking destination auli another name Auli Bugyal Uttarakhand Switzerland

Auli is famous for his natural beauty, people comes from worldwide for enjoying his holidays here is many places where you can visit also nearby views of peaks Nanda Devi, Kamet, Mana parvat.

औली Auli

औली उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में स्थित एक सुन्दर नगर है जहाँ पूरी दुनिया से लोग इस जगह की सुन्दरता को देखने के लिये और अपनी छुट्टियाँ मनाने के लिये आते हैं यह स्थान पौराणिक रूप से भी अत्यन्त महत्व रखता है प्रायः यह स्थान बर्फ से ढका रहता है जो अत्यंत सुन्दर दिखाई देता है |

यह स्थान लगभग 5-7 किमी में फैला एक रिसोर्ट है जो समुद्र तल से लगभग 9500-10500 किमी की ऊचाई पर स्थित है औली में अधिकतर स्थानों पर धार वाली जगह हैं माना जाता है की इसी स्थान पर आदिगुरू शंकराचार्य ने ज्ञान की प्राप्ति की थी यहाँ से नन्दा देवी, कामेत, और माणा पर्वत के मनोरम दृश्य आसानी से देखे जा सकते हैं जो इस जगह को और भी ज्यादा मनोरम और सुन्दर बना देते हैं इस स्थान पर केवल उत्तराखण्ड से ही नही बल्कि पुरे विश्व से लोग आते हैं और यह स्थान स्की और हाईकिंग के लिये भी जाना जाता है जिसका प्रशिक्षण 7-10 दिन के लिये GMVN द्वारा जनवरी से मार्च के बीच दिया जाता है |

औली बुग्याल Auli Bugyal

औली को औली बुग्याल के नाम से भी जाना जाता है इसका कारण है बुग्याल का अर्थ घास से ढके मैदान होतें हैं या इसे घास के मैदान भी कह सकते हैं जहाँ पर पेड़ नही पाये जाते

एक और रौचक बात औली से जुडी है इस स्थान को भारत का स्विटज़रलैंड भी कहा जाता है

बागजी बुग्याल bagchi bugyal

औली तक मार्ग Auli pathway

औली तक मार्ग Auli pathway
औली जोशीमठ का मार्ग उत्तराखण्ड के केन्द्र से होकर जाता है क्योकि यह उत्तराखण्ड के केन्द्र चमोली में स्थित है औली के लिये सबसे पहले आपको चमोली जनपद में पहुचना होगा जिसके बाद आपको कर्णप्रयाग या रुद्रप्रयाग से होते हुए जोशीमठ रोड पर जाना होगा फिर आप आसानी से औली तक पहुच सकते हैं यहाँ सबसे निकट एअरपोर्ट जोलिग्रांट में है निकट भविष्य में सम्भावना है की गौचर से भी हवाई सुविधा शुरू हो जाये जिसके बाद आप और भी आसानी से औली तक पहुच पायेंगे |

औली जोशीमठ से निकट स्थान Nearby places in Auli Joshimath

औली चमोली जनपद में स्थित है औली के नजदीक प्रकृति ने अनेक मनोरम स्थल बनाये हैं जिन तक आप आसानी से जोशीमठ से पहुँच सकते हैं जिनमे से कुछ निम्न है

फूलों की घटी, नरसिंह मन्दिर जोशीमठ, गरुड मन्दिर, नीलकंठ, हाथी-गौरा पर्वत, स्लीपिंग ब्यूटी, ऐरावत पर्वत, शंकराचार्य मठ, तपोवन, रुद्रप्रयाग, बद्रीनाथ-केदारनाथ, कर्णप्रयाग, नन्दा देवी राजजात के पढाव, गोपेश्वर, इत्यादी

Best places in chamoli district

औली का मौसम Climate in Auli

औली हिमालयी स्थानों में आता है जहाँ का मौसम अत्याधिक विषम है और ठण्ड कप-कपा देने वाली लगती है त्वचा से नमी का उड़ना तो आम बात होती है औली जब भी आप आयें आप गर्म कपड़े अवश्य लायें और पानी का थर्मस भी अपने साथ जरुर रखें क्योकि यहाँ की ठण्ड में आप सामान्य पानी नही पी पायेंगे और पानी की कमी से आपको दिक्कत हो सकती है |

औली में रुकने की व्यवस्था Place in Auli

औली में रुकने के लिये अनेक रिसोर्ट हैं जो आपको औली तक पहुचने के बाद आसानी से मिल जायेंगे यह स्थान स्की सिखने और हाईकिंग के लिये अच्छा है और यदि आप इन सबका आन्नद लेना चाहते हैं तो इसके लिये सबसे अच्छा मौसम जनवरी से मार्च के बीच होता है |

About auli औली के बारे में

About auli औली के बारे में

औली से सम्बन्धित जानकारी हमारे द्वारा यहाँ जोड़ी गयी है यदि आपके पास इस स्थान से जुडी अन्य कोई जानकारी है जो आप अन्य लोगो के साथ साझा करना चाहते हैं या इस जानकारी को और अच्छा बनाने में हमारी मदद करना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल या कमेंट कर जानकारी दे सकते हैं हमें ईमेल करने के लिये क्लिक करें

महात्मा गान्धी पूर्ण जीवन परिचय

औली से जुड़ी फोटोज देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page