उत्तराखण्ड चमोली जिले में बागची बागजी बुग्याल Bagji bugyal Bagchi Bugyal Uttarakhand chamoli district Narayanbagad Tharali Dewal बागची बुग्याल घेस गाँव
बागजी बुग्याल उत्तराखण्ड के अत्यधिक ऊचाई पर स्थित घेस, खेता गाँव के नजदीक स्थित है घेस गाँव चमोली जिले के सीमांत गांवो में से एक है बागची बुग्याल सुन्दरता से ओत- प्रोत और मनोरम स्थल
बागजी बुग्याल Bagji Bugyal
बागजी बुग्याल उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है बागजी बुग्याल जो की प्राकृतिक सुन्दरता के लिये जाना जाता है यह सुन्दर मनोरम स्थान है जहाँ मन को शान्ति देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता उपस्थित है बागजी बुग्याल समुद्रतल से लगभग 13,000 फिट. की ऊचाई पर स्थित है बुग्याल में बुग-बुगी घास होती है जहाँ आपको आस- पास पेड़ नही दिखाई देंगे क्योकि पेड़ इतनी ऊचाई पर नही पाये जाते इसीलिए इन स्थानों को अल्पाइन क्षेत्र कहा जाता है |
बागजी बुग्याल से देखने पर हिमआछादित पर्वत दिखाई पढ़ते हैं जो की बागजी बुग्याल की सुन्दरता पर चार चाँद लगा देते हैं यहाँ से निकट ही एक कुण्ड स्थित है, और चमोली जिले का सीमान्त गाँव घेस स्थित है जहाँ के लोग बुग्याल में अक्सर पशुचारण के लिये आते हैं और जंगली जानवरों का पालन कर अपना जीवन बसर करते हैं और औषधीय पादपो के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं इसका कारण अत्यधिक ऊचाई पर औषधीय पादपो की उपस्थिति है |
बागजी बुग्याल के निकट स्थित हिम पर्वत Bagchi Bugyal near iceberg
बागजी बुग्याल से आप उत्तराखण्ड की अनेक महत्वपूर्ण हिमशिखरो के दर्शन कर सकते हैं साथ ही बागजी बुग्याल शर्दियो में पानी अत्यधिक ठण्ड से जम जाता है अतः आप जब भी आयें तो अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य लायें |
- नन्दा देवी पर्वत श्रृंखला Nanda devi Parvat
- त्रिशूल पर्वत श्रृंखला Trishul Parvat
- चौखम्बा पर्वत श्रृंखला Chaukhamba Parvat
बागजी बुग्याल चमोली तक रास्ता Trek to Bagji Bugyal
बागजी बुग्याल के लिये आप इस सीमान्त गाँव के बुग्याल तक आसानी से उत्तराखण्ड के किसी भी हिस्से से पहुच सकते हैं इसके लिये आपको सड़क यात्रा द्वारा पहले कर्णप्रयाग तक पहुचना होगा जिसके बाद नारायणबगड़, थराली होते हुये आपको खेता, घेस गांव बागची बुग्याल तक जाना होगा |
कर्णप्रयाग के बारे में जानने के लिये क्लिक करें
सड़क यात्रा द्वारा आप घेस गांव के लिये जाने वाले रास्ते तक पहुचेंगे जिसके बाद आपको पैदल यात्रा करनी होगी और यकीन मानिये आपको पैदल यात्रा करने पर बड़ा ही आनन्द आयेगा जिसका कारण है प्राकृतिक मनोरम दृश्य जो की आप गाड़ी से नही देख पायेंगे परन्तु पैदल यात्रा में इसका अपना आनन्द है सड़क यात्रा के बाद आपको सुन्दर पैदल 7 से 8 किमी. की यात्रा करनी है और यहाँ नेटवर्क की कनेक्टिविटी में कमी होती है जिससे आप अपने शहर की भागदौड़ से कुछ समय के लिये दूर हो जायेंगे और आपको बड़ा ही आनन्द शांति का अनुभव होगा जब आप इन सबके बाद बागजी बुग्याल में पहुचेंगे |
विश्व के सबसे ऊचे शिव मन्दिर के बारे जानने के लिये क्लिक करें
बागजी बुग्याल घेस, खेता गाँव Bagji Bugyal Ghes, Kheta village Uttarakhand
बागजी बुग्याल के नजदीक खेता और घेस गाँव हैं जो की इन ऊचाई पर स्थित नजदीकी गाँव हैं यहाँ कनेक्टिविटी की दिक्कत होती है और बिजली की भी, आपको यह जानकर हैरानी होगी की यहाँ बिजली ही सन 2017-18 के बीच पहुची है |
बागजी बुग्याल थराली से सम्बन्धित सुझाव एवं जानकारी Information and Sugession related to Bagji Bugyal Tharali
बागजी बुग्याल से सम्बन्धित जानकारियां हमारे द्वारा इस आर्टिकल में आपसे शेयर की गयी हैं यदि आपके पास बुग्याल सम्बन्धी किसी प्रकार की जानकारी या सुझाव हैं जिन्हें आप हमसे शेयर करना चाहते हैं तो आप ईमेल या कमेन्ट कर जानकारी दे सकते हैं ईमेल करने के लिये यहाँ क्लिक करें
अन्य आर्टिकल गांधी जी के बारे में पढ़े
badiya