Uttarakhand poranik aabhusn ।।femous jewelry of uttrakhand.part ll ।।

IMG 20240604 WA0006 2 Uttarakhand poranik aabhusn ।।femous jewelry of uttrakhand.part ll ।।

उत्तराखंड के पौराणिक आभूषण 

IMG 20240604 WA0006 2 Uttarakhand poranik aabhusn ।।femous jewelry of uttrakhand.part ll ।।

 

parmprik ghne उत्तराखंड के पारंपरिकषण – आभूषण

1) स्यूण सांगल – चांदी का बना हुआ आभूषण जिसे महिलाओं द्वारा कंधों पर पहना जाता है

2) गुंठी/ ठवाक् – सोने व चांदी का आभूषण जिसे हाथ में पहना जाता है ।

3) धगुला /खंडवे – सोने व चांदी के आभूषण हाथ में पहने जाते हैं।

4) पौंटा – चांदी का पैर में पहने जाने वाला आभूषण हैं ।

5) पवल्या (बिछुवा) – चांदी का विवाहित महिलाओं द्वारा पैर की अंगुलियों में पहने जाने वाला आभूषण है ।

6) झांवर – चांदी का आभूषण जिसे पैरों में पहना जाता है ।

7) पाजेब/पैजवी – चांदी के पैरों में पहने जाने वाले आभूषण है।

8)गौंखले – चांदी का बाजू में पहना जाने वाला आभूषण हैं ।

9) सीसफूल सुहाग बिंदी मांगटीका यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है जिसे माथे पर विवाहित महिलाओं द्वारा लगाया या पहना जाता है ।

10) हमेल – गले में पहने जाने वाली सिक्कों की माला है जिसे चवन्नी माल भी कहते हैं ।

11) कंठीमाला – गले में पहने जाने वाला आभूषण जो मछली के आकार का होता है ।

12) हँसुली – गले में पहने जाने वाला चांदी का आभूषण है।

13) बुलाक – नाक में पहने जाने वाला आभूषण का आकार  U की तरह होता है ।

14) चूड़ी या कंगन – हाथों में पहने जाने वाले आभूषण है जो प्राय: कांच से बनी होती है ।

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page