uttrakhand ke parmprik ghne hindi ।

Jewelry  related G.K Uttarakhand hindi

उत्तराखंड के पारम्परिक पौराणिक आभूषण

IMG 20240604 WA0006 2 पौराणिक आभूषण || Old jwellary

parmprik aabhusn uttarakhand G.K इस पोस्ट में हम आपको उत्तराखंड से सम्बन्धित आभूषणों के बारे में बतायेंगे । uttarakhand में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित G.K

उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषण

1) गोरख पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला आभूषण – कान में

2) नथुली/नथ महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला आभूषण – नाक में

3) फूली कुंवारी लड़कियों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण – नाक में

4) बुलांक/फुल्ली महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला आभूषण -नाक में

5) कुंडल /कर्णफूल महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले आभूषण – कान में

6) मूर्खली, महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला आभूषण – कान में

7) बुजनी/ तुग्यल महिलाओं द्वारा कान में पहना जाना जाने वाला आभूषण

8) गुलबंद सोने का आभूषण महिलाओं द्वारा गले में पहना जाता है ।

9) तिलहरी एक सोने का आभूषण है जिसे महिलाओं द्वारा गले में पहना जाता है।

10) चरे या चरयो सोने या चांदी का आभूषण होता है इसे विवाहित महिलाओं द्वारा गले में पहना जाता है ।

11) हंसुला (सूत) सोने का आभूषण है जिसे गले में पहना जाता है ।

12) चंद्रहार / लॉकेट सोने का आभूषण जिसे विवाहित महिलाओं द्वारा गले में पहना जाता है ।

13) कमर जयौड़ी चांदी का आभूषण जिसे महिलाओं द्वारा कमर पर पहना जाता है ।

14) तगड़ी (तिगड़ी) चांदी का आभूषण जिसे महिलाओं द्वारा कमर में पहना जाता है ।

15) पौंछी चांदी और सोना दोनों धातुओं से बने हुए आभूषण होते हैं जिन्हें हाथों में पहना जाता है ।

 

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page