वो कौन है जिसे सोनू सूद ने किया फॉलो

वो कौन है जिसे सोनू सूद ने किया फॉलो

उत्तराखण्ड का वो नौजवान जिसे किया सोनू सूद ने  फॉलो देवभूमि के उत्तरकाशी का नौजवान uttarakhand boy followed by sonu sood

जैसे ही सोनू सूद ने किया फॉलो मिलने लगे मदद के बेइन्तेहाँ मेसेज आपको बता दें सोनू सूद ने कुल 9 लोगो को ही अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज को फॉलो किया है जिसमे से उत्तराखण्ड का ये लड़का भी है शामिल

सोनू सूद Sonu sood

कोरोना महामारी के समय मदद के लिये हाथ बढ़ाने वाले और सभी को घर तक पहुचाने वाले सोनू सूद को आज कौन नही जानता उनके कामो के कायल आज सब हैं जिनके लिये उन्होंने इतना सब किया, छोटे-बड़े में भेदभाव के बिना ही उन्होंने सबकी मदद की और आज हर वो हिन्दुस्तानी जिनके लिये उन्होंने मदद का हाथ बढाया उनके साथ खड़ा है तो वहीं लोग ही नही अब आसमान में भी उन्होंने परचम लहरा दिया है स्पाइस जेट ने अपने एयरक्राफ्ट को उनकी तस्वीर से रंग दिया है |

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी का है वो लड़का he is from uttarahand uttarkashi

आपको बता दें देश के लिये मिशाल बन चुके सोनू सूद ने अपने ऑफिसियल पेज से सिर्फ नौ लोगो को ही फोलो किया है जिसमे से एक उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी का अभिनय बिष्ट है अभिनय बिष्ट ए बी (Abhinay bisht ab) काफी समय से अपना youtube channel चलाते हैं जिसमे वे अपने गानों के लिये जाने जाते हैं साथ ही लगातार एक्टिव रहकर लोगो में जागरूकता फैलाते रहते हैं |

 

BAIRAS KUND

अभिनय बिष्ट हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल  विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी से पत्रकारिता विभाग मैं बी.ए. और एम.ए. की डिग्री भी हासिल कर चुके है और अब अपने करियर को संगीत में आगे बढ़ाना चाहते हैं अभिनय बिष्ट लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं पर उन्हें अचानक अपने फसेबूक पेज कुछ अजीब लगा जब उनके पास कई मेसेज आने लगे पहले ये मेसेज फेसबुक पर आये उसके बाद instagram और फिर हर जगह आने लगे फिर क्या था इतनी बढ़ी हस्ती के फोलो करते ही उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सबने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दि उनके दोस्तों और क्षेत्रवाशियों में खासा उत्साह है और सब लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं

Abhinay Bisht AB Facebook

Sonu Sood official Facebook 

Best Product WD Green 250Gb https://amzn.to/3AEmGwh

One thought on “वो कौन है जिसे सोनू सूद ने किया फॉलो

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page