How to make e-pass for uttarakhand traveling between district and other state उत्तराखण्ड में ई-पास रजिस्ट्रेशन जिले और बाहरी राज्यों के लिए कैसे करें

उत्तराखण्ड में अंतरजिला और राज्यों में आवागमन के लिए ई- पास रजिस्ट्रेशन जरूरी है यहाँ ई-पास रजिस्ट्रेशन उत्तराखण्ड के लिए जरूरी दस्तावेज जानकारी उपलब्ध है जिससे आप सभी प्रकार की आवश्यक यात्राओं को बिना किसी रोक टोक के आसानी से कर पायेंगे

about e-pass registration ई- पास रजिस्ट्रेशन से जुडी जानकारी

उत्तराखण्ड में एक जिले से दूसरे जिले या उत्तराखण्ड में आने एवं बाहर जाने के लिए ई- पास यानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गए हैं, जो कि बहुत ही आसान प्रक्रिया है इसे आप मिनटों में सीख सकते हैं ।

ई- पास उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया है जिससे सरकार के पास एक जानकारी होती है कि कितने लोग उत्तराखण्ड राज्य में किस – किस स्थान पर हैं

रूप कुण्ड झील

how to do registration for e-pass in uttarakhand उत्तराखण्ड ई पास रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उत्तराखण्ड यात्रा ई- पास बनाना बहुत आसान है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी यात्रा को सरकारी नियमानुसार पूरा बिना किसी रोक टोक के कर सकते हैं ई पास रजिस्ट्रेशन करने के लिये सबसे पहले आपको उत्तराखण्ड राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे हल्के पीले अक्षरों में दिया गया है जिसके बाद आपसे पुछा जायेगा की आप कहाँ से यात्रा कर रहे हैं यात्रा के अनुरूप आपको चुनना है जैसे जिलो के मध्य यात्रा के लिये, राज्यों के बीच यात्रा या अंतरदेशी यात्रा के लिये इसके बाद अपनी जानकारी को सही- सही अंकित करें पूछे गयी जानकारी के अनुसार इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा

उत्तराखण्ड में यात्रा ई-पास रजिस्ट्रेशन के लिये जरुरी दस्तावेज uttarakhand e pass neccesary document

ई- पास रजिस्ट्रेशन एक जरुरी प्रक्रिया है जिसके बाद आप बिना किसी समस्या के एक स्थान से दुसरे स्थान की यात्रा कर सकते हैं कोरोना ई-पास के लिये जरुरी दस्तावेज निम्न हैं

आधार कार्ड, कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जो की 72 से 96 घंटे से पुरानी ना हो, नाम, पिता का नाम, वर्तमान एवं गंतव्य स्थान का पता, मोबाइल नंबर, वाहन संख्या यदि हो, सहयात्रियों की संख्या, आरोग्य सेतु ऐप इत्यादि यदि कोई जानकारी नही जोड़ी गयी हो तो आप हमें ईमेल कर जानकरी डे सकते हैं |

उत्तराखण्ड में ई- पास रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया steps for e- pass registration in uttarakhand

1. आपको सबसे पहले नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे

click here

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिये क्लिक करें

2. इसके बाद आपको चुनना है कि आप यात्रा कहां से कर रहे हैं जैसे – अंतर जिला, अंतर राज्य, या अंतरराष्ट्रीय

3. इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी एवं कॉरोना की रिपोर्ट जो की 72-96 घंटे से अधिक पुरानी ना हो को अपलोड करना है

4. और फिर आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा।

और आप अपनी यात्रा को अच्छी तरह से पूरा कर पायेंगे

ई पास डाउनलोड E pass download

ई पास रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको ई पास डाउनलोड अलग से करना होता है जो की किसी स्थान पर पुलिस या अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा माँगा जा सकता है जिसे आपको दिखाना होता है ई पास डाउनलोड करने के लिये आपको नीचे दिये गये पीले रंग के लिंक पर क्लिक करना है परन्तु ध्यान रहे एक बार जानकारी पढ़ लें फिर शुरू करें :-

  1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें 
  2. क्लिक करने के बाद डाउनलोड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें (यदि आप उत्तराखण्ड आने के लिये रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो इसके नीचे लिखे डाउनलोड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें एवं यदि आप उत्तराखण्ड से बाहर जाने के लिये रजिस्ट्रेशन डाउनलोड कर रहें हैं तो उत्तराखण्ड से अन्य राज्य जाने के लिये के नीचे वाला लिंक जिस पर डाउनलोड करें लिखा है को डाउनलोड करें)
  3. इसके बाद ई पास रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर (application number) को भरें
  4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान उपयोग किये गये मोबाइल नंबर को भरें
  5. अब सबमिट (submit) पर क्लिक कर आप रजिस्ट्रेशन को डाउनलोड कर सकते हैं

यात्रा के दौरान ध्यान रखें during travel precaution

जब आप यात्रा कर रहे हो तो आपको कुछ बातों को ध्यान अवश्य रखना चाहिए जो कि आपकी सुरक्षा के लिए हैं

  1. आपके फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल रखना है
  2. मास्क को पहने रखना है
  3. किसी तरह की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी दें जैसे 108, 100
  4. कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट
  5. ई- पास रजिस्ट्रेशन
  6. और कृपा करके पुलिस का सहयोग करें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए ही आपकी चेकिंग कर रही है

 

बैरास कुण्ड

 

uttrakhand e-pass related information उत्तराखण्ड में ई- पास से सम्बन्धित जानकरी

उत्तराखण्ड में ई- पास सेवा से सम्बंधित जानकरियां हमारे द्वारा कम से कम शब्दों में यहां जोड़ी गई हैं, यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी तो आप हमें ईमेल या कॉमेंट कर जानकारी दे सकते हैं, आपकी सभी संभव मदद हमारे द्वारा कि जायेगी यदि संभव हो

click here to mail us

OFIXO Multi-Purpose Laptop Table Foldable https://amzn.to/3wrT16n

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page