Nag nath pokhari temple chamoli Nag tposthali नाग नाथ पोखरी मन्दिर चमोली नाग देवता की तपोस्थली history about information in hindi pokhari temple

नाग नाथ पोखरी मन्दिर, उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है मन्दिर अपने आप में ऐतिहासिक महत्व समेटे नाग देवता की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है गुप्त स्थल के रूप में है विख्यात,
नाग नाथ पोखरी मन्दिर
Thanks to Kailash bro

Nag nath pokhari temple नाग नाथ पोखरी मन्दिर

नाग नाथ पोखरी मन्दिर चमोली जिले में पोखरी ब्लॉक के अन्तर्गत आता है मन्दिर स्वयं में अनेक ऐतिहासिक घटनाओं को समेटे हुए है मन्दिर में पहले नाग पंचमी के दिन मेले का आयोजन किया जाता था, जैसा कि नाम से विदित है नाग नाथ अर्थात नाग से संबन्धित स्थान, यह स्थान नाग देवता की तपोस्थली रही है जिसे हम आगे उल्लेखित करेंगे।

मन्दिर श्री कृष्ण का है जिसमे की नाग देवता उनके साथी के रूप में देखें जाते हैं, जिस वजह से उन्हें शेषनाग के रूप में पूजा जाता है |

पी. जी कॉलेज पोखरी

नाग नाथ पोखरी मन्दिर का अर्थ nag nath pokhari mandir meaning

नाग नाथ पोखरी मन्दिर का नाम दो शब्दो से मिलकर बना है

  • नाग + नाथ = नागो के देवता
nag nath pokhari karanprayag
thanks to friend’s group

नाग नाथ पोखरी से अर्थ नागो के देवता जिसे नाग देवता के नाम से जाना जाता है नाग नाथ पोखरी मन्दिर कहलाता है, नाग मंदिर चमोली

 यहां ही नागो के देवता द्वारा तप कर भगवान शिव को प्रसन्न किया गया था जिसके बाद भगवान ने प्रसन्न होकर उन्हें अपने गले में सुज्जित किया था।

इस स्थान पर अनेक नाग वंशियो द्वारा तप किया गया था जिससे नाग नाथ पोखरी को नाग भूमि की तपोस्थली के नाम से भी जाना जाता है, और यह माना जाता है कि यह एक गुप्त स्थल है जहां नाग देवता निवास करते हैं।

कर्णप्रयाग

नागनाथ पोखरी स्थान Nag nath pokhari place

 

mahabharat nag place in uttarakhand
temple image of chamoli

 

नाग नाथ पोखरी मन्दिर उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में स्थित पोखरी ब्लॉक में स्थित है जहां आप कर्णप्रयाग , गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा जैसे उत्तराखण्ड के प्रमुख स्थानों से आसानी से पहुंच सकते हैं।

पोखरी मेले से संबन्धित फोटो

नाग नाथ से संबन्धित जानकारी एवं सुझाव suggestions and information related to pokhari temple

नाग नाथ पोखरी मन्दिर  एक सुन्दर जगह पर स्थित है और मनोरम स्थल है इस आर्टिकल में हमारे द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारियां उपलब्ध कराई गयी हैं यदि आपके पास नाग नाथ पोखरी मन्दिर से सबन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी है या आप सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल या कमेंट कर सकते हैं |

nag mandir chamoli
ईमेल करने के लिये क्लिक करें

बागची बुग्याल

3 thoughts on “Nag nath pokhari mandir नाग नाथ पोखरी मन्दिर

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page