महाभारत का लाक्षाग्रह देहरादून लाखामंडल मन्दिर हनोल महासू देवता Lakhamandal temple hanol lakshagrah mahabhrata mandir in uttarakhand jounsar bawar

लाखामंडल उत्तराखंड के देहरादून जिले से नजदीक वह मन्दिर है जो पांड्वो, कृष्ण अवतार, राम अवतार, शिव-पार्वती, वास्तुकला से सम्बंधित रहस्यमयी मन्दिर है |

लाखामंडल मन्दिर स्थिति Lakhamandal Mandir Location

लाखामंडल मन्दिर उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून जिले से 128 किमी. दूर है  और चकराता से लगभग 35 किमी की दुरी पर समुद्र तल से 1372 मीटर की उचाई पर स्थित लाखामंडल गांव में स्थित है, इसी लाखामंडल गांव से होते हुए यम की बहन, यमुना जी बहती हैं और मन्दिर बहुत ही सुन्दर वास्तुकला और सुन्दर स्थान पर स्थित है |

लाखामंडल मन्दिर से सम्बंधित इतिहास History of Lakha Mandal Temple

लाखामंडल मन्दिर से सम्बंधित इतिहास History of Lakha Mandal Temple
लाखामंडल दो शब्दों से मिलकर बना है लाख + मंडल जिसका क्रमशः अर्थ कई मन्दिर या लिंग से है
लाखामंडल मन्दिर का अपना ऐतिहासिक महत्व और रोचक इतिहास है मन्दिर के बारे में नजदीकी स्थानों में भी अत्यधिक मान्यता है की यहाँ आने पर पापो से मुक्ति मिलती है नजदीक ही यमुना नदी है, वर्तमान में पुरातात्विक विभाग ने हनोल और लाखामंडल को अपने अधीन ले लिया है |

 

Devaria Tal

 

मन्दिर सम्बंधित मान्यता Temple related stories of lakhamandal

  • नजदीकी स्थानो में कहा जाता है, की लाखामंडल मन्दिर की यात्रा करने पर पाप धुल जाते हैं और उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है मन्दिर के अन्दर पैरो के निशान हैं जिनके की  माँ पार्वती के पैरो के निशान माना जाता है|
  • मन्दिर के पीछे की तरफ दो द्वारपाल हैं जिनमे से एक का हाथ कटा हुआ है परन्तु हाथ क्यों नही है इस सम्बन्ध में जानकारी नही है कहा जाता है की यदि इन दो द्वारपालों के समक्ष किसी मृत व्यक्ति के शरीर को रख उस पर पवित्र जल छिड़का जाता है तो वह मृत शरीर कुछ समय के लिये जीवित हो जाता है और जीवित होने पर उसे गंगाजल प्रदान करने पर वह शरीर पुनः मृत हो जाता है |
  • मन्दिर को महाभारत, रामायण से जोड़कर भी देखा जाता है जिससे सम्बन्धित तथ्य निम्न हैं|

पौराणिक कथा old story of Temple Lakhamandal

महाभारत काल का लाक्षाग्रह जहाँ पांड्वो को मारने के लिये दुर्योधन ने यह लाक्षागृह बनवाया था परन्तु पांडव इस स्थान से बच निकलने में सफल हो गये थे, महाभारत काल में जैसा की बताया गया है की पांड्वो ने बचने के लिये एक गुफा का इस्तेमाल किया था वह गुफा भी यहाँ आज भी मौजूद है यह गुफा चित्रेश्वर नाम से जानी जाती है और यह गुफा लाखामंडल गांव से लगभग 2 किमी. की दुरी पर खुलती है |
यहाँ पुराने शिवलिंग इत्यादी देखेने को आज भी मिलते हैं जिनमे से काले व नीले रंग के शिवलिंग विशेष है इनमे से नीला शिवलिंग कृष्ण अवतार द्वापर युग से सम्बंधित है जबकि लाल रंग का शिवलिंग त्रेता युग राम अवतार से सम्बन्धित है |

Nag nath pokhari

पौराणिक कथा old story of Temple Lakhamandal
सुझाव
यदि आप किसी प्रकार का सुझाव या जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल या कमेन्ट कर सकते हैं हमे ईमेल करने के लिये यहाँ क्लिक करें

 

Garhwali jokes

 

3 thoughts on “Lakhamandal Temple लाखामंडल मन्दिर

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page