Char Dham yatra registration hindi uttarakhand yatra registration whatsapp number registrationandtouristcare.uk.gov.in चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन हिंदी व्हाट्सएप्प
Char dham yatra registration Uttarakhand चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी व्हाट्सएप्प से रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Char Dham yatra registration uttarakhand Hindi
“व्हाट्सएप्प से चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन” करने के लिए बस एक बार नीचे लिखे या दिए गए फोटो को देख लें आप आसानी से अपना और अन्य यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे जानकारी को हिंदी के साथ और फोटो के साथ दिया गया है जिससे आपको चार धाम यात्रा पंजीकरण करने में कोई दिक्कत न आये !
आपको रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे व्हाट्सएप्प बटन पर क्लिक करना है फिर चार धाम रजिस्ट्रेशन “Char dham yatra panjikaran hindi mein” वाले नंबर से खुद मेसेज आएगा जिसमे पूछी गयी जानकारी देनी है पहले आपको मेसेज में Yatra लिखना जरुरी है |
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें Char dham yatra registration whatsapp hindi
व्हाट्सएप्प रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा हिंदी के लिए नीचे नंबर दिया गया है पर क्लिक करने से पहले एक बार पूरी जानकारी की फोटो को जरुर देख लें जिससे आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये |
- चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का ऑफिसियल व्हात्सप्प नंबर क्लिक करें
- अब आपका व्हात्सप्प खुल गया हो गया होगा जिस पर आपको Yatra लिखना है जिसके बाद आपको चार धाम यात्रा की ओर से तुरंत रिप्लाई आएगा
- अब जैसा की फोटो में दिया गया है सेलेक्ट Select पर क्लिक करके आपको Yes पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको tourist/passanger की संख्या पूछी जाएगी जिसे आप 1/2/3/4 सेलेक्ट कर सकते हैं
- अब आपके पास यात्रा का प्रकार चुनने के लिए आएगा आप जिस माध्यम से यात्रा कर सकते हैं आपको चुनना होगा जैसे Helicopter हेलीकाप्टर/ By Road सड़क मार्ग / By Walking (चलकर)
- अब आपको धाम को चुनना है जिस धाम की यात्रा आप करना चाहते हैं इसके लिए आपको इस प्रकार का Message आएगाEnter Specific Date in DD/MM format for YAMUNOTRI (if you going) otherwise type Naयमुनोत्री के लिए डीडी/एमएम प्रारूप में विशिष्ट तिथि दर्ज करें यदि आप जा रहे हैं तो अन्यथा Na टाइप करें
जिसका उत्तर आपको इस प्रकार देना है :-
यदि आप यमुनोत्री की यात्रा नही करने वाले हैं तो आपको NA टाइप करना है
अन्यथा
यदि आप यमुनोत्री की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको तिथि (दिन/महीने) को इस प्रकार लिखना है 04/06 यानि की दिनांक जब यात्रा करनी है और महिना जब आप यात्रा करना चाहते हैं | आपकी सहूलियत के लिए दिन / महिना कैसे लिखना है नीचे फोटो में लिखा गया है |
7. इसके बाद अन्य तीन धाम के नाम आपको मेसेज में आयेंगे आपको जिस धाम की यात्रा करनी हो उस धाम का नाम Message में आने के बाद दिनांक और महिना लिखना है जैसा की यमुनोत्री के लिए बताया गया है |
8. जब आप चार धाम यात्रा को चुन लें, तब आपसे आपका पूरा नाम (Full Name) पूछा जायेगा जिसे अंग्रेजी में लिख कर भेज दें
9. अब आपको अपनी उम्र लिखनी है
10. इसके बाद आपको अपना लिंग स्त्री (Female)/पुरुष (Male) का चुनाव करना है
11. अब आप देश (country) का चुनाव करेंगे जिसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिख कर भेजना है
12. अब आपको राज्य की एक लम्बी लिस्ट में से अपने राज्य का चुनाव करना है
जैसे – आपके राज्य का नाम 20 नंबर पर है तब आपको 20 नुम्बर को लिख कर भेजना होगा
13. अब आपके जिले, शहर और फिर पूरा पता दर्ज करें (ये सब जानकरी आपको अलग – अलग मेसेज में लिख कर देनी होंगी)
14. अब आपसे आपातकालीन संपर्क के लिए किसी व्यक्ति नाम, मोबाइल नंबर और आपका संबंध (Relation) पूछा जायेगा जो आपके साथ यात्रा न कर रहा हो (यह आपकी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की Emergency के लिए पूछा गया है कृपया सही मोबाइल नंबर और जानकारी डालें)
15. अब आपसे आपकी बीमारी के बारे में पूछा जायेगा यदि आप किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको बीमारी के बारे में रिप्लाई (Reply) में Yes/No लिखना होगा जिसके बाद आपको यात्रा की पुष्टि (Confirm) करने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको Yes चुनकर रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा|
अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है जिसके बाद आपको प्राप्त .pdf को प्रिंट करके अपने साथ रखना है साथ में दिए गए निर्देशों का पालन करें
चार धाम यात्रा की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
char dham yatra registration by whatsapp in hindi
हमारे द्वारा आपको Char dham yatra registration by whatsapp से सम्बन्धी अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की कोशिश गई है यदि आप किसी प्रकार का सुझाव या जानकारी देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट या ईमेल के जरिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं| (ईमेल करने के लिए क्लिक करें)
Narendra Singh