View and beauty with science A great view from Uttarakhand famous toursit place सुन्दरता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
A view of Science विज्ञान जो आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है नजारे जो आपकी नजर को हटने नहीं देंगे और समझ कहे क्या करें साहब! नजारा देखें या विज्ञान समझें
साल था 2024 ! पढने-पढ़ाने के बाद एक यात्रा का आयोजन हुआ पहाड़ो के सुन्दर नजारों के बीच, नजारा भी ऐसा जैसे “Filmy scene”
चलिए आपको भी ले चलते हैं नजारे की ओर
कहानी सफ़र की फिर चलेंगे विज्ञान की ओर First about story then science
सुन्दर दृश्य है उत्तराखण्ड खांकरा महादेव का यूँ तो ज्यादा क़स्बा नही है पर घुमने और सुन्दर मनाली जैसे दृश्यों के साथ जगह का नाम है उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी “गैरसैण” |
नंदा देवी राज जात की तरह ही प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में यात्राओं का आयोजन होता है जिसमे स्थानीय लोग बढ़–चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पुराने रितिवाजों को आगे बढ़ाते हैं और ट्रेकिंग के नजारे ऐसे की देखने वालों की नजरे अटक जाये मन करे यही बस जाय इन्सान, रास्ते पर कुछ घर जिन्हें स्थानीय भाषा में छप्पर कहते हैं में लोगो को देखकर जीवन की सचाई, सादगी और वास्तविक जीवन का ज्ञान हो जाता है |
यहाँ एक छप्पर की फोटो डाली गयी है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा पायेंगे की कैसा होता होगा इन लोगो का जीवन
अब चलते हैं कुछ विज्ञान से जुड़े तथ्यों के बीच Now time for science view
खांकरा और छप्पर की फोटो को ध्यान से देखिये तो आप पाएंगे की कोहरे ने घनी परत ओढ़ ली है तो वही छप्पर में यह परत नहीं है इसकी वजह ज्यादा कुछ नही –
कोहरा वातावरण में मौजूद छोटी – छोटी पानी की बूंदों से मिलकर बना होता है जो होती तो गैस है पर यह condesation यानि संघनन की प्रक्रिया से गुजर रही होती है जितनी अधिक पानी की बुँदे, गैस और मौसम का मिलाजुला तालमेल कोहरा उतना ही घना, देखने की क्षमता भी उतनी ही कम|
साथ ही हरियाली की वजह क्लोरोफिल और उजाले की वजह सूरज की रोशनी ये तो आप जानते ही हैं|
😎😎😊