Tea causes acidity hindi problem solution of Tea acidity science fact for Tea
Acidity and Tea relation Hindi चाय के बाद खट्टी डकार का कारण ? आखिर क्या कारण है इस समस्या का क्या इससे निजात पाया जा सकता है इन समस्याओं का पता करने की कोशिश करते हैं आज के इस क्रियाकलाप में
चाय के शौक़ीन
लगभग हर भारतीय चाय का शौकीन आपको मिल ही जायेगा, चाहे वो दूर – दराज के गाँव हो या किसी बड़े मॉल का नजदीकी घर! वो कहते हैं न चाहे ख़ुशी हो चाहे गम, चाय से दूरियां न होगी अब कम, ऐसा ही कुछ होता है हमारे चाय के साथ पर ये बार – बार चाय हमें परेशान करने के लिए काफी है चाहे वो हार्ट बर्निंग हो, खट्टी डकार, हाजमे की समस्या
तो आखिर किया क्या जाय? 🤯 कैसे पाएं निजात ?
“चाय से होने वाली समस्या” का मुख्य कारण है उसमे पाए जाने वाले पदार्थ जो अति होने पर हाजमा ख़राब कर देते हैं और फिर हमें परेशान करते हैं तो फिर वहीं अगर इसे कम मात्रा में लिया जाय तो चाय से भला ही होगा बुरा नहीं|
चाय से होने वाली कुछ परेशानियाँ
- हार्ट बर्निंग (अति अम्ल बनने से दिल में जलन)
- अम्लता, खट्टी डकार
- डिहाइड्रेशन
- अलसर
- मेटाबोलिज्म में परेशानी
इसीलिए अब ज्यादा चाय से पहले आपको सोचना चाहिए की क्या हो सकता है और चाय पर रोकथाम लगायें और खाली पेट चाय न लें चाय के साथ कुछ न कुछ और लें|
यह आर्टिकल एक सुझाव है कोई मेडिकल सलाह नहीं साथ ही समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरुर लें