Binsar mahadev pauri | बिनसर महादेव हिंदी

Binsar mahadev mandir photo

Binsar mahadev, pauri ट्रेकिंग, सुन्दर पहाड़ और शांति बिनसर महादेव मंदिर 3-4 किमी० सम्पूर्ण जानकरी

Binsar mahadev mandir photo

बिनसर महादेव मंदिर पौड़ी Binsar temple hindi

बिनसर शिव का पौराणिक स्थान, प्रकृति की गोद में बसा यह स्थान सड़क से 3-4 किमी० की दुरी पर स्थित है कच्ची रोड़, आड़े- टेढ़े रस्ते आपको पहाड़ो में राइडिंग का पूरा मज़ा दिला देंगे देखा जाय तो मंदिर शांति के बीच एक अलग ही स्थान पर बसा है साल भर मंदिर खुला रहता है लोग मंदिर में बेहद आस्था रखते हैं यही कारण है की मंदिर में सालभर लोग दर्शन के लिए आते रहते हैं|

Binsar mahadev photo
Thanks to G.S. Rana

बिनसर मंदिर के लिए तैयारी Binsar temple inforation in hindi

Binsar mandir, pauri सड़क से 3-4 किमी० की दुरी पर स्थित है जो की खड़ी चढ़ाई है सुनने में आया की मुख्य मंदिर और भी ऊपर लगभग 4 किमी० है और रस्ते में जंगल हैं और एक छोटा – सा गाँव देणा गाँव (गाँव के लोग अच्छे हैं और आपको यदि देर हो जाए तो आप उनसे रहने के लिए कह सकते हैं हमने भी पूछा तो मान गए थे साथ ही संतरे भी दिए )

बात रही बिनसर मंदिर की तो चढ़ाई और दुकानों का अभाव होने के कारण आपको खाने और चढाने का सामान अपने साथ ही ले जाना होगा, चढ़ाई के लिए डंडा और पानी की बोतल तो बिलकुल का भूले|

Binsar temple photo
thanks to Anita ji

बिनसर मंदिर जिला पौड़ी Binsar Temple district photo

बिनसर महादेव का मंदिर उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में आता है नजदीकी स्थान देघाट, लेंसटाउन, गैरसैण, चौखुटिया इत्यादि गाड़ियाँ रोड पर कम ही चलती हैं पर मोड़ बहुत ज्यादा हैं साथ ही सुन्दर नज़ारे हैं ऊपर मंदिर में बैठने के लिए प्रांगण है पर मंदिर का पुराना स्ट्रक्चर टूट चूका है और पुनर्निमाण हो रहा है जो जल्द ही पूरा होगा साथ ही मंदिर के अन्दर मूर्तियाँ हैं और आस पास छोटे – छोटे कुछ मंदिर हैं जिनमे मूर्तियाँ पौराणिक इतिहास का व्याख्यान करती हैं कुछ छायाचित्र आगे जोड़े गए हैं|

यदि आपको मंदिर से जुडी कोई जानकारी है जिसे आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कमेन्ट कर जानकरी दे सकते हैं साथ ही अपना नाम पता अवश्य लिखें|

Binsar mandir pauri
thanks to Anita ji

Binsar Mahadev temple hindi

joshimath suggetion हमारे द्वारा Binsar mandir, pauri से सम्बन्धी अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की गई है यदि आप किसी प्रकार का सुझाव या जानकारी देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट या ईमेल के जरिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं | (ईमेल करने के लिए क्लिक करें)

binsar mhadev images hd
Thanks to G.S. Rana

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page