ओंकारेश्वर मंदिर केदार बाबा का शीत वास स्थान मद्महेश्वर बाबा पंच केदार में से एक Onkareshwar mahadev rudraprayag
Onkareshwar mandir Rudraprayag बाबा केदार और मद्महेश्वर मंदिर का शीतकालीन वास स्थान कृष्ण पुत्र से भी जुडा है
ओंकारेश्वर मंदिर Onkareshwar Mahadev
ओंकारेश्वर मंदिर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है मंदिर बेहद खुबसुरत वादियों में है ओंकारेश्वर मंदिर के प्रति स्थानीय लोगो में विशेष श्रधा है मंदिर उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में है मंदिर की समुद्र तल से लगभग 1300 मीटर की उचाई पर स्थित है
ओंकारेश्वर मंदिर में पंच केदार में से एक मद्महेश्वर भगवान Madmaheshwar bhagwan भी शीतकाल में रहते हैं साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार यानी केदारनाथ भी शीतकाल में रहने के लिए पहुचते हैं शर्दियों के समय नवम्बर से अप्रैल के बीच जब मद्महेश्वर और केदारनाथ में अत्याधिक बर्फ गिरती है तब वहन दर्शन करना संभव नही हो पाता इस दौरान यहीं ओंकारेश्वर मंदिर में केदार भगवान और मद्महेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की जाती है
ओंकारेश्वर मंदिर के विषय में कहा जाता है की इसी मंदिर में कृष्ण पुत्र अनिरुद्ध और बाणासुर की पुत्री उषा का विवाह हुआ था
Onkareshwar Temple route
उखीमठ मन्दिर मार्ग
मंदिर तक पहुचने के लिए जिलेवार रास्ता नीचे जोड़ा गया है |
उत्तराखण्ड – देहरादून – पौड़ी – रुद्रप्रयाग – उखीमठ
कुमांऊ मार्ग
उत्तराखण्ड – अल्मोड़ा – चमोली – रुद्रप्रयाग