pari tal nainital uttrakhand paree tal fairy lake in uttarakhand hindi परी ताल
परी ताल नैनीताल यानी झीलों के शहर में पारियों का ताल जहां हर रात पूर्णिमा को आती हैं परियां नहाने एक अद्भुत झील परी ताल उत्तराखण्ड हिंदी स्टोरी pari taal uttarakhand
Pari Tal Hindi परी ताल हिंदी
Meaning of Pari taal उत्तराखण्ड के नैनीताल में स्थित है परी ताल दो शब्दों से मिलकर बना है परी + ताल
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह ताल पारियों का ताल है जहां हर पूर्णिमा को परियां नहाने आती हैं कहा जाता है की इस ताल में मानवीय हस्तक्षेप ना के बराबर हुआ है और ताल की गहराई का पता भी आज तक कोई नही लगा क्योंकि इस ताल में नहाने से स्थानीय लोग बचते हैं जिससे ताल की गहराई का पता नही चल पाया साथ ही आसपास की चट्टानों का रंग काला है जिस वजह से कहा जाता है की इन चट्टानों में शिलाजीत मिलता है जिस वजह से चट्टानों का रंग काला है ।
परी ताल मार्ग
परी ताल के लिए आपको नैनीताल जिले में पहुंचने के बाद आपको चाफी नाम के गांव तक पहुंचना होगा को की नैनीताल शहर से लगभग 25 से 30 किमी. दूर है फिर यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो फिर तैयार हो जाइए क्योंकि इसके बाद ही आपको ट्रेकिंग करने को मिलेगा जहां से आप कुछ किमी. चलकर इस मंदिर तक पहुंच जायेंगे।
परी ताल से जुड़ी जानकारी about pari tal
paree tal – से जुडी कहानी के विषय में यदि आपके पास कोई जानकारी है तो आप आप हमें ईमेल या कमेन्ट कर जानकरी दे सकते हैं ईमेल करने के लिए क्लिक करें