google.com, pub-3351330411347785, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Sri Guru Ram rai darbar Sahib Dehradun - Uttarakhand HuB

SGRR darbar sahib Sri Guru Ram rai darbar sahib Dehradun jhanda mela janda mela near paltan bazar श्री गुरु राम राई दरबार साहिब देहरादून

देहरादून नाम कैसे पड़ा? श्री गुरु राम राई दरबार साहिब, झंडा मेला, औरंगजेब और कैसे कैसे पहुंचे श्री गुरु राम राई साहिब तक हिंदी में दरबार साहिब देहरादून पलटन बाज़ार

दरबार साहिब तक मार्ग way to Darbar sahib

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब उत्तराखण्ड के देहरादून में है देहरादून उत्तराखण्ड की ग्रीष्म कालीन राजधानी है यहां आप उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों से आसानी से पहुंच सकते हो चाहे वह सड़क मार्ग हो या हवाई या ट्रेन मार्ग।

सड़क मार्ग By Road Gurudwara Raipur

देहरादून दरबार साहिब तक पहुंचने के लिए आप उत्तराखण्ड के जिस भी जगह से हैं आपको नीचे दिए जिलों से होते हुए रास्तों (जिल्लों) के नाम को फॉलो करना होगा

कुमाऊं – अल्मोड़ा – चमोली – रुद्रप्रयाग – पौड़ी – टिहरी – ऋषिकेश – देहरादून

हवाई मार्ग By Air Gurudwara Dehradun

देहरादून यहां आप जल्दी भी पहुंच सकते हैं बस जौलीग्रांट एयरपोर्ट का टिकट बुक कीजिए और आप देहरादून में हैं।

ट्रेन मार्ग By train darbar sahib Dehradun

दरबार साहिब पहुंचने के लिए आप चाहें तो ट्रेन की टिकट बुक कर भी पहुंच सकते हैं जिससे आप आसानी से देहरादून में पहुंच जाएंगे फिर बस आपको बस घंटा घर तक पहुंचना होगा जहां से पलटन मार्केट होते हुए आप आसानी से दरबार साहिब पहुंच सकते हैं ।

श्री गुरु राम राई दरबार साहिब, क्लॉक टॉवर SGRR darbar sahib clock tower

श्री गुरु राम राई दरबार साहिब उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद में स्थित है दरबार साहिब का इतिहास देहरादून के नाम के साथ ही शिक्षा, प्रसिद्ध झंडा मेला से जुड़ा है।

दरबार साहिब, देहरादून Darbar sahib, Dehradun

दरबार साहिब देहरादून, के बारे में कहा जाता है कि पहले धमावाला में एक गुरुद्वारा (मंदिर) हुआ करता था जिसके बाद बाद में भवन का निर्माण किया गया था सन 1707 में भवन निर्माण पूरा हुआ था, कहते हैं कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी श्री गुरु राम राय जी से प्रभावित था और औरंगजेब ने अपने समकक्ष राजा फतेह शाह से दरबार साहिब की हर संभव मदद करने के लिए कहा था साथ ही दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र, संतो एवं कहानियों के चित्र हैं यहां नजदीक में ही तालाब को भी भी पुनर्जीवित किया गया है ।

story from sgrrbarbar

देहरादून नाम कैसे पड़ा Dehradun Name

देहरादून नाम गुरु हर राय जी के ज्येष्ठ पुत्र श्री गुरु राम राय द्वारा 1676 में अपना डेरा “दून” घाटी में स्थापित करने के बाद, वर्तमान में इस स्थान को देहरादून के नाम से जाना जाता है ।

नानकसर गुरुद्वारा

दरबार साहिब Darbar sahib

हमारे द्वारा आपके लिए दरबार साहिब सम्बन्धी अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की गई है यदि आप किसी प्रकार का सुझाव या जानकारी देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट या ईमेल के जरिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं (ईमेल करने के लिए क्लिक करें)

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page