पौड़ी खिर्सू के नजदीक महादेव शिव का दांडनेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर गढ़वाल के नजदीक Dadneshwar mahadev temple khirshu near from srinagar garhwal pauri

दादनेश्वर महादेव पौड़ी जिले के खिर्सू यानी पर्यटन के लिए विख्यात स्थलों में से एक स्थल, के निकट दादनेश्वर महादेव मन्दिर सुंदर और मन को शांति प्रदान करने वाला मंदिर है महादेव का यह मंदिर अत्यन्त मनोरम और दर्शनीय है नजदीकी गांव असिंघी, चमराड़ा, जाख इत्यादि

दादनेश्वर महादेव Dadneshwar mahadev

दांडनेश्वर महादेव उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद में श्रीनगर गढ़वाल के नजदीक स्थित है यहां पहुंचने के लिए आपको खिर्सू रोड पर जो की श्रीनगर से बाईपास रोड है से होते हुए आप आसानी से दादनेश्वर महादेव मन्दिर पहुंच सकते हैं इसके बाद आपको दादनी तक पहुंचना होगा फिर थोड़ी ही दुरी पर मन्दिर स्थित है मन्दिर में विशालकाय वट वृक्ष, पीपल के पेड़ हैं मन्दिर में पौराणिक शिवलिंग, मूर्तियाँ एवं एक विशेष प्रकार का शंक है।

दादनेश्वर महादेव सड़क मार्ग way to Dandneshwar mahadev

दादनेश्वर महादेव का यह मन्दिर उत्तराखण्ड के गढ़वाल मण्डल में स्थित है मन्दिर तक पहुंचने के लिए आपको पहले पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल से 15 किलोमीटर दूर दादनी गाँव मे दादनेश्वर महादेव का मंदिर है जो अपने आप मे मनोरम स्थान है श्रीनगर गढ़वाल से आप खण्डाह होते हुये बाई पास रोड से होते हुये बी.टी.सी. सेन्टर से 1 किलोमीटर की दूरी पर पहुचने पर दाई ओर की तरफ एक रोड जाती है जो कि नयालगढ़ ,चमराडा होते हुये दादनी गांव तक पहुचती है आप दादनी गाँव तक पहुंचेंगे जहां से आपको पैदल लगभग 500 मी. की दूरी तय कर मन्दिर के गेट तक पहुंच जायेंगे जहां से आप आसानी से मन्दिर में प्रवेश कर पायेंगे और शान्त, मनोरम वातावरण का अनुभव कर पायेंगे।

  • उत्तराखण्ड – देहरादून – पौड़ी जनपद – श्रीनगर गढ़वाल – खिर्सू – दादनी गांव – दांडनेश्वर महादेव
  • उत्तराखण्ड – नैनीताल – पौड़ी जनपद – श्रीनगर गढ़वाल – खिर्सू – दादनी गांव – दांडनेश्वर महादेव

दादनेश्वर महादेव मन्दिर से जुड़ी कथा Story related to Dadneshwar mahadev

दादनेश्वर महादेव के नजदीकी गांव असिंघी के निवासी जयदीप भट्ट जी द्वारा मन्दिर से जुड़ी जानकारी साझा की गई जिसमे उन्होंने कहा कि दादनेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण शंकराचार्य द्वारा किया गया था मन्दिर को अन्य नाम विश्वेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है दादनेश्वर महादेव के इस मन्दिर का वर्णन केदारखण्ड में भी आता है साथ ही यह मन्दिर उन्ही मंदिरों में से एक है जो आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा एक रात में 1008 मन्दिर निर्मित किए गए थे और उनमें से कुछ मन्दिरों का निर्माण अधूरा रह गये थे।

मन्दिर अपने आप में विशेष महत्व रखता है जिसमे की पौराणिक शिवलिंग,विशाल शंख, वट एवं पीपल के वृक्ष हैं जो की मन्दिर के वातावरण को अलग ही रंग देते हैं यदि आप शहरो की भागदौड से थक गये हो तो आप इस स्थान पर आकर आनन्द ले सकते हैं यहाँ के लोग मिलनसार एवं अच्छे होते हैं जिससे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी |

दादनेश्वर महादेव मन्दिर की विशेषता  Dadneshwar Mahadev temple speciality

दादनेश्वर महादेव का यह मन्दिर पौराणिक होने के साथ – साथ अपने आप में विशेष भी है जहाँ एक ओर नजदीकी श्रीनगर गढ़वाल जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा शहर है रोजाना की भागदौड़, भीड़भाड आम बात है तो वहीं दादनेश्वर महादेव महादेव शिव का यह मन्दिर इसके ठीक उलट है यह शहर से दूर प्रकृति की गोद में बसा एक सुन्दर मन्दिर है साथ ही अपने साथ प्राकृतिक दृश्यों की छठा बिखेरे हुये है जहाँ से सुन्दर प्राकृतिक नजारे दिखना आम बात है |

दादनेश्वर महादेव मन्दिर की अन्य विशेषताये Dadneshwar mahadev temple other speciality

  • दादनेश्वर महादेव मुख्य मन्दिर में भगवान शिव का आदि अनाधि लिंग स्थापित है साथ ही अन्य देवी देवताओ की मूर्तियाँ जैसे गणेश जी, शिव – पार्वती, इत्यादि
  • मन्दिर में एक विशेष प्रकार का शंक है जो की आकर में बेहद बड़ा है जो की इतना बड़ा है की दोनों हाथो से भी यह पूरी तरह हाथो में नही आता
  • मन्दिर में शान्त वातावरण और अच्छा साफ़ प्रागण है जिससे यहाँ ध्यान लगाना और योग करना बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकता है |

 Dadneshwar mahadev temple khirsu

दादनेश्वर महादेव मन्दिर खिर्सू
Jaydeep bhatt ji

दादनेश्वर महादेव मन्दिर में प्रवेश द्वार है जहां से अन्दर की तरफ मुख्य मन्दिर जो की भगवान शिव का है दिखाई देता है मन्दिर के नजदीक ही भगवती, हनुमान जी की मूर्तियां हैं  और मन्दिर में बड़े – बड़े पीपल के पेड़ हैं जो मन्दिर को छाया देने के साथ की मन्दिर की शोभा को बढ़ाते हैं आप जब भी मन्दिर में जायेंगे तो आप को अलग ही शान्ति का अनुभव होगा नजदीक ही श्रीनगर गढ़वाल में केन्द्रीय विश्वविद्यालय है श्रीनगर एक बड़ा शहर है जहां रहने खाने की व्यवस्था आसानी से हो जायेगी साथ ही आप श्रीनगर से ही आसानी से एक ही दिन में आकर श्रीनगर जा सकते हैं।
मन्दिर में नजदीकी के गांव के लोग की विशेष श्रद्धा है यहां आसपास के गांव के लोग दर्शन के लिए आते रहते हैं जिसमे जाख, असेंगी, चमराड़ा गांव के लोग शामिल हैं, मन्दिर का संरक्षण एवं देखरेख संस्कृति विभाग के अंतगर्त आती है जिसमे की मन्दिर की सुरक्षा एवं देखरेख सरकार के भरोसे है।

दादनेश्वर महादेव से जुड़े सुझाव व जानकारी Dadneshwar mahadev mandir information in hindi

दांडनेश्वर महादेव खिर्सू से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई है यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो या आप हमसे मन्दिर से जुड़ी कोई अन्य जानकारी साझा करना चाहते हैं तो आप कॉमेंट या ईमेल कर हमें जानकारी दे सकते हैं हमें ईमेल करने के लिए क्लिक करें एवं यदि आपको जानकारी पसन्द आयी हो तो अपने मित्रो के साथ अवश्य शेयर

 

चन्द्र बंदिनी मन्दिर, टिहरी गढ़वाल

 

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page