Benital some people know this Near from Gairsain Karanaprayag highway A lake Benitaal chamoli 30km. away बेनीताल कर्णप्रयाग गैरसैंण चमोली हाईवे के नजदीक
बेनीताल उत्तराखण्ड के चमोली जिले में प्रकृति की सुन्दरता को समेटे एक बड़ा ही सुन्दर ताल है, शांति, सुन्दरता का अद्भुत संगम, यह ताल गैरसैंण और कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग से बाईपास रोड पर स्थित है ताल नाम प्रायः जल के जमाव के कारण रखा गया है ताल बेहद बड़ा और बरसात के दिनों में हरी चादर को समेटे रखता है परन्तु घास सूखने पर यह कुछ पीले रंग का सा नजर आने लगता है |
how to reach benitaal बेनीताल तक रास्ता
बैनिताल चमोली में है इसलिए आपको सबसे पहले चमोली जिले में पहुंचना होगा, जिसके बाद आप कर्णप्रयाग से मात्र 30 किमी की दूरी तय करके आसानी से आप यहां पहुंच सकते हैं और यदि आप कुमाऊ की ओर से आ रहे हैं तो आपको गैरसैंण पहुचना होगा जहाँ से आप आसानी से यहाँ तक पहुच सकते हैं जिसके लिये गैरसैंण – कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के बीच में एक बाईपास मार्ग से जाना होगा और यह मार्ग प्रकृति की सुन्दरता से ओतप्रोत है जिसका आप यहाँ से आसानी से ले सकते हैं |
सड़क मार्ग Road To Benitaal
बेनीताल तक कोई भी हवाई सेवा नही है इसलिए यहाँ तक सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है, हो सकता है निकट भविष्य में गौचर से हवाई सेवाये शुरू हो जिससे आप गौचर से आसानी यहाँ तक पहुंच पायें या गौचर तक किसी भी स्थान से पहुंच पायें मार्ग गैरसैंण और कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे के बीच में है जहां से एक छोटी रोड कटती है रोड संकरी और खतरनाक मोड़ो से भरी है सड़क के नियमों को पालन अवश्य करें जिससे आप अच्छे से यात्रा का आनन्द ले पायें।
Benital Chamoli बेनीताल चमोली
बेनीताल Benitaal प्रायः पानी का ताल है जिसकी वजह से इस जगह का नाम बेनीताल पड़ा, ताल ऊचाई पर स्थित है जहाँ से आप आसपास के सभी स्थान आसानी से देख सकते हैं यह ताल बारिश के मौसम में पानी से भरा रहता है और हरियाली यहाँ चार चाँद लगा देती है यहाँ आने पर बेहद सुकून मिलता है अगर आप शहर की भाग दौड़ से थक गये हैं और आप कुछ शुकून चाहते हैं तो आपका स्वागत है बेनीताल में !
यह ताल फ़िलहाल ज्यादा प्रसिद्ध नही है जिस वजह से यहाँ ज्यादा पर्यटक नही आते अतः आप आसानी से यहाँ शान्ति के साथ रह सकते हैं एवं यदि आप चाहे तो आप अपने साथ कैम्पिंग का सामन भी ला सकते हैं और रात को कैम्प लगा कर यहाँ ठहर सकते हैं साथ ही यहाँ पर कुछ घर और नजदीक ही एक गाँव है परन्तु इनमे ठहरने की उचित व्यवस्था है इसकी हमे जानकरी नही है हम यहाँ ठण्डी के मौसम में गये थे तब ठण्ड और ताल में शान्ति के साथ प्राकृतिक सुन्दरता को अनुभव किया था |
बाबा मोहन उत्तराखण्डी Baba Mohan Uttarakhandi
जब आप बेनीताल की ओर जायेंगे तो आपको सड़क के नजदीक ही बाबा मोहन उत्तराखण्डी का स्मारक मिल जायेगा जो की गैरसैंण राजधानी आन्दोलन के अहम किरदारों में एक रहे हैं आपको सलाम और तहे दिल से संवेदना बाबा मोहन उत्तराखण्डी |
बेनीताल से जुडी बातें Information related to Benitaal
बेनीताल से जुडी जानकारियां हमारे द्वारा आपको प्रदान की गयी है जिसमे यदि आप कुछ अन्य जानकरियां जोड़ना चाहते हैं तो आप हमें कमेन्ट कर या ईमेल कर जानकरी दे सकते हैं
हमे ईमेल करने के लिये यहाँ क्लिक करें
1 thought on “Benitaal chamoli बेनीताल”