जंगल में आग लगना फायदेमंद या नुकसानदायक Advantages and disadvanges of forest fire

जंगल में आग लगना फायदेमंद या नुकसानदायक Advantages and disadvanges of forest fire

जंगल में आग लगने के फायदे और नुकसान  Benefit and loss of forest fire pollution for environment

जंगल में सर्दियों और ग्रीष्म ऋतू में आग लगना आम बात है परन्तु क्या यह हमारे लिये फायदेमंद है ? या नुकसानदेह ? सर्दियों यह सोचनीय तथ्य है यदि फायदेमंद है तो आग हर जंगल में क्यों नही लगाईं जाती और यदि नुकसानदेह है तो यह हर जंगल में किसी न किसी मौसम में कैसे लग जाती है ?

About forest जंगल

जंगल पृथ्वी पर जीवन का अहम हिस्सा हैं जिनसे मानव जानवर वक्त – वक्त परअपनी जरुरत के लिये संसाधन प्राप्त करते रहते हैं, और प्राप्त करने के बाद जंगल स्वतः ही उन संसाधनों को फिर से उपजा लेते हैं इसके लिये हमे किसी प्रकार की मेहनत नही करनी पढ़ती और सबसे महवपूर्ण बात जंगल से हमे प्राणदायी आक्सीजन प्राप्त होती है, अब सवाल यह है की अगर जंगल से हमे सभी संसाधन आसानी से बिना मेहनत के प्राप्त हो जाते हैं तो फिर जंगल में आग लगाई क्यों जाती है ?

जंगल में आग लगने के कारण  reason behind forest fire

जंगल में आग लगने के अनेक कारण होते हैं जिनमे से दो कारण प्रमुख होते हैं एक तो प्राकृतिक और दूसरा कारण मानव द्वारा होता है

प्राकृतिक कारण से जंगल में आग लगना Naturally occure forest fire

प्रकृति द्वारा आग लगना प्राकृतिक कारणों में आता है जिसमे की बिजली गिरने से, चट्टान टकराने और उनसे निकलने वाली भीषण गर्मी से, सुखा और तापमान वृद्धि इत्यादि हो सकते हैं |

मानव द्वारा जंगल में आग लगना Forest fire by human

मानव द्वारा अपने हित के लिये जंगल में आग लगाना, जंगल में आग लगने के सबसे बड़े कारणों में से एक है जिसमे की मानव द्वारा वन सम्पदा को नुकसान पहुचा कर उसमे खेती के लिये भूमि, रहने के घर बनाना, औध्योगीकरण, औसधि के लिये  मुख्य हैं |

जंगल में आग लगाने के फायदे Merits of Forest fire

  • जंगल में आग लगने या लगाने के जिस प्रकार नुकसान हैं उसी प्रकार फायदे भी हैं परन्तु फायदे नुकसान की तुलना में कम हैं जिससे यह साफ़ हो जाता है की जंगल में आग लगना या लगाना नुकसान दायक है और बहुत ज्यादा नुकसानदायक है |
  • जंगल में आग लगने या लगाने से जंगल में उपस्थित पेड़-पौधे, झाड़ियाँ नष्ट हो जाती हैं जिससे वन के औद्योगीकरण, खेती योग्य भूमि बनाने में अधिक सहायता मिलती है और अधिक मेहनत नही करनी पढ़ती |
  • जंगल में यदि किसी खास तरह की प्रजाति हो जो की अन्य नजदीकी प्रजातियों को नुकसान पहुचा सकती है तो उन्हें आसानी से आग लगाकर नष्ट किया जा सकता है |
  • किसी तरह की संक्रामक बीमारी जिसका ईलाज कम समय में उपलब्ध ना हो सकता हो उसे और संक्रमित वनस्पति को आसानी से नष्ट किया जा सकता है |
  • आग लगने के बाद राख का इस्तेमाल अम्लीय भूमि की उपचारिता के लिये किया जा सकता है |
  • यह राख एक प्रकार की उर्वरक ही होती है जिसे उर्वरक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

जंगल में आग लगने के नुकसान Demerits of forest fire

जंगल में आग लगने या लगाने के जिस प्रकार फायदे हैं उसी प्रकार नुकसान भी हैं परन्तु नुकसान सिर्फ हानिकारक ही नही बहुत अधिक हानिकारक हैं यह नुकसान किसी विशेष स्थान तक ही सिमित न हो होकर पुरे पारिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करते हैं और सम्पूर्ण जीवो को प्रभावित करते हैं :-

  • जंगल में आग लगने से पारिस्थिक तंत्र को नुकसान पहुचता है और वायुमंडल, जीवमंडल, व जलमंडल प्रभवित होते हैं
  • वायु प्रदुषण होता है
  • जंगल में आग लगना या लगाना सर्दियों और गर्मियों की शुरुआत में अक्सर देखा जाता है जिससे इस दौरान वायु में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और साँस लेना मुश्किल हो जाता है
  • आग लगने से राख बनती है जो क्षारीय होती है और यह मिटटी को अधिक क्षारीय बना देती है जिससे उर्वरता कम हो जाती है एवं अम्लीय मिटटी में उगने वाली वनस्पति का नाश हो जाता है
  • राख जब जल के साथ बहकर नालीयो से होते हुये नदी तक पहुचती है तो पानी में क्षारिता को बढ़ाती है जिससे जलीय जीव भी प्रभावित हो जाते हैं और जल प्रदुषण होता है
  • वनस्पति आग लगने से नष्ट हो जाती है जिससे पीने योग्य पानी का भण्डारण मिटटी नही कर पाती जिससे पीने योग्य पानी नही मिलता
  • आग लगने से वनस्पति नष्ट या जल जाती हैं जिससे मिटटी को समेटे उनकी जड़े कमजोर हो जाती हैं और बाद में यह भूस्खलन का कारण बनती है
  • आग लगने से वनस्पति ही नही जीव भी मर जाते हैं और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुचता है और खाद्य श्रृखला, खाद्य जाल सभी को नुकसान पहुचता है
  • जंगल में आग लगने से प्राकृतिक वातावरण को अध्यधिक नुकसान पहुचता है जिससे अकारण बे-मौसम बरसात, अत्यधिक ठण्ड, अत्यधिक गर्मी,अत्यधिक बर्फबारी, सुखा जैसे कारण देखने को मिलते हैं
  • वातावरण को नुकसान पहुचने से वातावरण में परिवर्तन देखने को मिलता है जिसमे प्रदुषण, फसलो को नुकसान, तापमान परिवर्तन, अनुकूलन में कमी इत्यादि देखने को मिलते हैं
  • एवं वातावरण में आ रहे इस बेहद तेज़ बदलाव से अनेक प्रजातियाँ समाप्त हो गयी हैं जिन्हें विलुप्त प्रजातियाँ कहते हैं

जंगल मे आग लगना या लगाना नुकसानदायक या फायदेमंद का निष्कर्ष Forest fire conclusion

जंगल में आग लगना या लगाना अर्टिकल में हमने आपको जंगल में आग लगने के फायदे नुकसान सभी से परिचित कराया है और जैसा की आप स्वयं देख सकते हैं फायदे बेहद कम और नुकसान बहुत अधिक हैं जिससे यह स्पष्ट हो जाता है की हमे जंगल में आग लगने से रोकना चाहिए चाहे वह प्राकृतिक रूप से लगे या मानव द्वारा यदि कोई अपने निजी स्वार्थ के लिये ऐसा करता है तो हमे उसे रोकना चाहिये और जंगल में आग लगने के फायदे और नुकसान के बारे में उसे समझाना चाहिये, यह समस्या आज हर जगह है जिससे की पर्यावरण पर बेहद गंभीर प्रभाव पड़ता है |

यदि आप भी अपने सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे मेल या कमेन्ट कर किसी प्रकार की जानकारी या सुझाव भेज सकते हैं हमे मेल करने के लिए क्लिक करें 

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page