चौखुटिया शहर जिला अल्मोड़ा उत्तराखण्ड चौखुटिया से नजदीक ही द्वारहाट, रानीखेत कुमाऊ और गढ़वाल के बीच चौखुटिया रामपुर ताल Chaukhutiya almora uttrakhand Hindi ✅
Chaukhutiya Hindi
चौखुटिया अल्मोड़ा उत्तराखण्ड chaukhutiya almora uttrakhand
चौखुटिया उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिल्ले में रामगंगा नदी के किनारे बसा सुन्दर -सा शहर है जो की गढ़वाल और कुमाऊ को जोड़ने वाली कड़ी के रूप में भी जाना जाता है गढ़वाल और कुमाऊ से जुड़े होने की वजह से इस स्थान पर गढ़वाल और कुमाऊ की मिली जुली संस्कृति देखने को मिलती है और चौखूटिया का अपना एतिहासिक इतिहास भी रहा है |
यहाँ आपको लोग गढ़वाली के साथ कुमाउनी बोलते भी नजर आ जायेंगे जिनको दोनों भाषाओ का अच्छा ज्ञान होता है साथ ही दोनों भाषाओ को बिना किसी दिक्कत के बोल भी लेते हैं |
![]() |
chaukhutiya |
चौखुटिया नाम का अर्थ Meaning of chaukhutiya name
चौखुटिया दरसल दो शब्दों के मेल से बना नाम है चौ + खुटिया यानि चार पैर
हाँ नाम सुनने में कुछ अलग लगता है पर इसका मतलब इससे भी ज्यादा रोचक है चार पैर यानि चार जगहों को जाने का रास्ता या यूँ कह लें की चार जगहों को जोड़ने वाली जगह |
- मुख्य रूप से चौखुटिया से इन चार जगहों पर जाया जाता है
- चौखुटिया से रानीखेत
- चौखुटिया से खिडा
- चौखुटिया से कर्णप्रयाग
- चौखुटिया से रामनगर
चौखुटिया अल्मोड़ा से जुड़ा सुन्दर इतिहास beautifull history of Chaukhutiya
![]() |
चौखुटिया |
चौखुटिया को राजुला एवं मालूशाही की प्रेम कथा , राजवंशो से जुड़े किल्ले-मंदिर और पांड्वो के अज्ञात वास के कारण भी जाना जाता है
चौखुटिया में 9वीं शदी के मंदिर भी मिले हैं जिनमे शिव लिंग आज भी अच्छी तरह हैं और चौखुटिया को पांड्वो के अज्ञात वास से जोड़कर भी देखा जाता है जहाँ पांड्वो ने अज्ञात वास में छुपने के लिए एक साल का समय बिताया था और राजा विरता की पुत्री उत्तरा के साथ ही पांड्व अर्जुन पुत्र अभिमन्यु से हुई थी |
चौखुटिया Chaukhutiya
चौखुटिया से केवल पौराणिक तथ्य ही नही जुड़े हैं बल्कि चौखुटिया से अनेक व्यक्तियों ने चौखुटिया को प्रसिधी दिलायी है
गोपाल बाबु गोस्वामी Gopal babu goswami
उत्तराखण्ड के पहले गायक जिन्होंने अपने गानों से आग लगा दी जिनमे से कुछ गानों के नाम निम्न हैं और गोपाल बाबु गोस्वामी के बारे में और जानने के लिए नीचे लिखे क्लिक करें नाम पर क्लिक करें
मेरी दुर्गा हरे ग्ये
हाय तेरी रूमाला
जय मैय्या दुर्गा भवानी
गोपाल बाबु गोस्वामी के बारे में और जानने के लिए
क्लिक करें
चौखुटिया से निकट स्थान near to chaukhutiya places
अग्नेरी मंदिर ( चौखुटिया ) Agneri mandir
दूनागिरी ( द्वारहाट ) Dunairi Dwarhat
भैरवगड़ी ( पाण्डवाखाल ) Bherawgadi Panduwakhal
खिडा khida
महाकाली मंदिर ( चौखुटिया ) Mahakali mandir chaukhutiya
तड़ागताल Tdagtal
बगड़ी Bagdi
रानीखेत Ranikhet
चान्दीखेत Chandikhet
जमडीयां Jamdiyan
रामपुर Rampur
जमडीयां Jamdiyan
रामपुर Rampur
चौखुटिया में और चौखुटिया से नजदीक और भी अनेक स्थल हैं जहाँ पर आप प्रकृति का आनन्द ले सकते हो
chaukhutiya related article
चौखुटिया अल्मोड़ा Chaukhutiya almora
चौखुटिया अल्मोडा से जुडा लेख आपको पसन्द आया तो अपने व्हाट्स एप पर अवश्य शेयर करें