GIC Latugair, chamoli maithan Govt. inter college Latugair some call Goverment inter college latugair जी. आई. सी. लाटुगैर माईथान गैरसैण Gairsain

G.I.C Latugair is a Government inter-college situated at Gaisain block near Maithan vill Naini taintuda. An excellent school with Great teachers.

G.I.C. Latugair, Gairsain जी. आई. सी. लाटुगैर, गैरसैंण

जी.आई.सी. लाटुगैर गैरसैण ब्लॉक में स्थित है जो की गैरसैण से निकट स्थित मेहलचौरी से बाईपास रोड पर स्थित है जी.आई.सी. लाटुगैर का पूरा नाम राजकीय इंटर कॉलेज लाटुगैर है निकट ही कालीमाटी, नैणी, माईथान, मालकोट गडोत गाँव स्थित हैं जहाँ से बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं

Education in GIC Latugair जी.आई.सी. लाटुगैर में शिक्षा

जी.आई.सी. लाटुगैर के पास अपने भवन हैं जिनमे की कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाये संचालित की जाती हैं एवं स्कूल में कक्षा 11 एवं 12 के लिये कला व विज्ञान के शिक्षक अपनी कार्यकुशलता से कक्षायें संचालित कर रहे हैं एवं विद्यालय में बालक-बालिकाओ की संख्या और अनुशासन अच्छा है जिससे स्कूल और भी अधिक अच्छी तरह से संचालित किया जाता है |

Distance from Road GIC Latugair जी.आई.सी. लाटुगैर की सड़क से दुरी

जी.आई.सी. लाटुगैर सड़क से लगभग 100 मीटर की दुरी पर स्थित है और विद्यालय सड़क से ही सुन्दर दिखाई देता है, विद्यालय के निकट गाँव व पहाड़ हैं जिससे स्कूल में अच्छा अनुभव मिलता है और प्रकृति की सुन्दरता भी देखने को मिलती है स्कूल से निकट ही रामगंगा नदी है जिसकी हल्की से ध्वनि यहाँ सुनाई पढ़ती है |

Student in G.I.C. Latugair जी.आई.सी. लाटुगैर में छात्र

जी.आई.सी. लाटुगैर में नजदीक ग्रामो जैसे गडोत, मालकोट, माईथान, कालीमाटी, नैणी, सेरा ग्रामो से छात्र पढने के लिये आते हैं जिनमे से अधिकतर पैदल और कुछ बच्चे गाडियों से आते हैं |

स्कूल के निकट ही झंकार देवता का सुन्दर और पावन मन्दिर स्थित है और निकट ही गैरसैंण, चौखुटिया, मेहलचौरी, खिड़ा स्थित है |

 

मेहलचौरी

Information about G.I.C. Latugair जी.आई.सी. लाटुगैर से सम्बन्धित जानकारी

जी.आई.सी. लाटुगैर एक अच्छा स्कूल है जहाँ पर की शिक्षा का अच्छा पर्यावरण है, यहाँ पर बच्चे शिक्षा के साथ अन्य शिक्षण गतिविधियों जैसे खेलकूद, पेंटिंग, गृह- विज्ञान से सम्बन्धित कार्य इत्यादि में भाग लेते हैं और अपना मानसिक और शारीरिक विकास करते हैं |

गैरसैंण

एवं यदि आपके पास जी.आई.सी. लाटुगैर से सबन्धित किसी प्रकार की जानकारी है या आप सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल या कमेंट कर सकते हैं |

हमे ईमेल करने के लिये क्लिक करें

चौखुटिया

2 thoughts on “G.I.C LATUGAIR, chamoli जी. आई. सी. लाटुगैर, चमोली ✅✅

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page