New dhamaka jokes latest Hindi jokes hindi 20+ free selected hindi jokes best hindi jokes mast hindi best jokes
New latest hindi jokes सिलेक्टेड हिंदी आल इन वन जोक्स पप्पू जोक्स टीचर मैडम जोक्स फ्रेंडशिप जोक्स भिकारी जोक्स
New latest hindi jokes
पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
मास्टर जी – शांति किसके घर में रहती है…?
.
.
पप्पू – जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!!!
latest hindi school jokes
Teacher – क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ?
छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
पति- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना…
पति – कुछ देर बाद पति ने पूछा, शर्ट पर प्रेस हो गई?
पत्नी – जी नहीं
पति – क्यों?
पत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही थी!
Mast new hindi jokes
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
संता – अरे! टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर.
सोनू ने लड़की के पिता के कान में कहा,
इतनी ही चिंता थी तो मुझसे शादी करवा देते।
सबने इतना मारा कि अब सोनू रो रहा है।
मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में।
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
मास्टर जी – एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल… बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे?
चिंटू – पैसा
मास्टर जी – गलत, मैं तो अक्ल चुनता।
चिंटू – आपकी बात भी सही है, क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी, वो वही चुनेगा।
चिंटू – मास्टर जी, मैंने एक ऐसी चीज बनाई है, जिससे हम दीवार के आर-पार देख सकते हैं।
मास्टर जी – वाह! वो क्या चीज है?
चिंटू – मास्टर जी, छेद।
New latest hindi jokes
से कहते हैं बेस्ट फ्रेंड…
पंडित जी – ग्रह दशा खराब है, रोज सुबह
कुत्ते को रोटी और दूध देना!
पप्पू (अपने दोस्त से) -सुन बे, कल से
तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ से…!!!
मास्टर जी – कौन-सा पक्षी है, जो पंख होने पर भी नहीं उड़ सकता है?
चिंटू – मास्टर जी. मरा हुआ पक्षी।
मास्टर जी – चिंटू, 15 फलों के नाम बताओ।
चिंटू – आम, केला, अमरूद और एक दर्जन केले।
मां – चिंटू! लैंप जला दो।
कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा – लैंप कहां है?
चिंटू – मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था।