two line motivational selected 20+ shayari in hindi

Memeto 1650087023111 two line motivational selected 20+ shayari in hindi

Success Sayari shayri Hindi thought sayari famous sayari social media sayari best shayari two line shayari hindi

Two lines hindi shayari इन हिंदी 25+ सिलेक्टेड शायरी हिंदी में सफलता सफलता शायरी हिंदी में मोटिवेशन वाली हिंदी शायरी बेस्ट थॉट इन हिंदी

Best Hindi success-unsuccess shayari

जरूरी नहीं कि आपको सब कुछ किताबें और स्कूल ही सिखाए

खाली जेब और खाली पेट आपको बहुत कुछ सीखा जायेगा

 

कुछ दिन बाज़ ने आराम क्या कर लिया।

कबूतर खुद को आसमान का राजा समझने लगे

 

तू खुद की खोज में निकल, क्यों हताश है

तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है

latest motivational hindi shayari

जीवन लम्बा हो ना हो

बेहतर हो तो कुछ बात होगी

 

जिन्दा हैं वो लोग, जो मौत से टकराते हैं

मौत से बदतर हैं वो लोग, जो मौत से घबराते हैं ||

 

बस इतनी सी बात समंदर को खल गई

एक छोटी सी नाव मुझपर चल गई।।

इंसान की सोच में फर्क होता है,

 

साहब

कुछ बातों को बेवजह सोच लेते हैं

और कुछ उन बातों में भी वजह खोज लेते हैं।।

new latest selected two line quotes in hindi

क्या बात है बड़े चुप – चाप से बैठे हो।

कोई बात दिल पर लगी है या दिल लगा बैठे हो।।

 

आजकल बड़ी गहरी – गहरी बातें करने लगे हो

लगता है किसी से दिल ही लगा बैठे हो।।

 

वो बड़े दिनों से सोया नहीं था।

आज गहरी नींद में सो गया।।

quotes of the day in hindi

हमें थी उनसे वफ़ा की उम्मीद जिन्हें बेवफाई का मतलब भी पता ना था

दिल ए नादां तुझे हुआ क्या है आखिर इस मर्ज की दवा क्या क्या है

जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता

इतिहास गवाह है वो कभी चर्चित नहीं होता।।

 

अच्छे लोगो की संगत में रहिए

सुनार के यहाँ का कचरा भी, बादाम से महंगा होता है।।

 

मुकदर से कह दो

अकेला नहीं हूं मैं दुवाओं का काफिला चलता है मेरे साथ

two line thought in hindi

जिन्हें निभाना होता है

वो आखिरी सांस तक साथ निभा जाते हैं

 

आपको पता है!

इंसान की आधी मौत तो उसी दिन हो जाती है

जिस दिन उसका मनपसंद शक्स उसे छोड़ कर चला जाता है ||

 

वो शक्स पराया भी बहुत लगता है

वो शक्स अपना भी बहुत लगता है

पर क्या करें साहब उससे मिलने में,

किराया भी बहुत लगता है

two line sayari

जैसी करनी वैसी भरनी

ना माने तो करके देख

जन्नत भी है जोसब भी है

ना माने तो मरके देख

दुनिया में जिने के दो ही तरीके

एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता

 

सफलता-असफलता में बेहद आसान सा फ़र्क है

असफलता दुनिया का परिचय आपसे कराएगी,

और सफलता आपका परिचय दुनिया से कराएगी।।

 

बुरे वक़्त में अच्छे लोग मिलना उतना ही मुश्किल है,

जितना अच्छे वक़्त में बुरे लोगो का मिलना।।

two line safalta shayari in hindi

अहंकार रावण को ले डूबा,

और कष्ट भगवान ने भी झेला

कहने का मतलब है कि

परेशानियां आती हैं, दिक्कतें आती है मेरे दोस्त,

परेशानी दिक्कतों से भागने वाले कभी तैरना कभी नहीं सीखते।।

तैरना वही सीखता है जो पानी में झलांग लगता है,

बाकी किनारे पर बैठकर सलाह देने वाले लोग अनेक होंगे।

 

जीवन एक जादू का खिलौना,

जो मिला वो मिट्टी, जो ना मिला वो सोना।।

Best sayari of the day two line quotes, best success shayari, new latest hindi shayari, motivational sayari in hindi

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page