=================================
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
===================================================
रक्षाबंधन About Raksha Bandhan
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इसके पहली वाली पूर्णिमा गुरु-पूर्णिमा थी, जो गुरु और शिक्षकों को समर्पित थी| उसके पहले बुद्ध पूर्णिमा थी, और उसके भी पहले चैत्र-पूर्णिमा थी|तो इस चौथी पूर्णिमा को श्रावण-पूर्णिमा कहते हैं, और ये वाला पूरा चाँद भाई-बहन के प्रेम और कर्तव्य के सम्बन्ध को समर्पित है।
रक्षाबंधन का महत्व Importance of Raksha Bandhan
रक्षाबंधन पर आप राखी बांधते हैं, जिसे हम दोस्ती का धागा भी कहते हैं। यह नाम तो अंग्रेज़ी में अभी रखा गया है, लेकिन रक्षा बंधन तो पहले से ही था| ये एक रक्षा का रिश्ता है, जहाँ बहन भाई की रक्षा करती है|
इसलिए, रक्षा बंधन ऐसा त्यौहार है, जहाँ सारी बहनें जाती हैं, और अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और कहती हैं “मैं तुम्हारी रक्षा करूंगी और तुम मेरी रक्षा करो”। और ये कोई ज़रूरी नहीं है, कि वे उनके अपने सगे भाई ही हों| बल्कि, वे तो सभी को राखी बांधती हैं, और सभी उनके भाई बन जाते हैं| तो ये प्रथा इस देश में काफी प्रचलित है, और ये श्रावण पूर्णिमा का बहुत बड़ा त्यौहार है। आज ही के दिन यज्ञोपवीत बदला जाता है।
रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। प्रत्येक पूर्णिमा किसी न किसी उत्सव के लिए समर्पित है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप जीवन का उत्सव मनाये। सभी भाईयों और बहनों को एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व लेते हुए ढेर सारी शुभकामना के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाना चाहिए।
====================================================================
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।
===========================================================
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।
Happy Raksha Bandhan 2018
=================================================
→whatsapp status click
→ Youtube
→B.Ed lesson plan in Hindi for teaching
============================================================
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
=======================================================================
बहन का प्यार कभी कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
================================================
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती है जैसे हो मेरी अम्मा कभी रूठती तो कभी पास बुलाती है कभी टप-टप आंसू बहाती है कभी मंद-मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है सच कहूं तो मेरी बहन लाखों में एक है
================================================
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..।।।।।।
======================================================================
=======================================================================
लड़की को प्रपोज करने का wait मत करो,
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो
=======================================================================
======================================================================
मेरे बारे में इतना मत सोचना, क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।।
=======================================================================
“My love for you is measureless. My blessings to you are unlimited. Dear Brother, you will always be my friend, a guide, and a hero. Happy Raksha Bandhan.”
=======================================================================