Teacher’s day is celebrated on 5 September every year here is Teacher’s day quotes in Hindi english celebrated on 5 sep. teachers day bcs of Radhakrishnan know full info about teachers day 5sep. शिक्षक दिवस 5 सितम्बर✅✅
Teacher’s day
Teacher day 5 september के दिन महान शिक्षाविद् और भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं. इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता हैं. उनकी स्मृति में ही उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस का नाम दिया गया हैं|
एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सकारात्मकता हो और जो कभी ना खुद उम्मीद का दामन छोड़े और ना ही कभी अपने शिष्य को छोड़ने दे
यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था। साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी।
Teacher’s day quotes english
- The dream begins with a teacher
- who believes in you,
- who tugs and pushes and leads you to the next plateau,
- sometimes poking you with a sharp stick called ‘truth’.
Teacher’s day shayari
- You are not only our teacher
- You are our friend, philosopher and guide
- All molded into one person
- We will always be grateful for your support.
Teacher’s day shayari
- जीवन का मार्ग कठिन हैं सत्य का विचार कठिन हैं
- पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
- वही एक सफल शिक्षक कहलाये
Teacher’s day
- भीड़ में हैं एक गुरु ही सपना दिखाये
- जो जीवन का सपना पग पग पर देते
- वो दिशा निर्देशगुरु से ही सजे जीवन परिवेश
Teacher’s day
- गुमनामी के अंधेरे में था
- पहचान बना दिया
- दुनिया के गम से मुझे
- अनजान बना दिया
- उनकी ऐसी कृपा हुई
- गुरू ने मुझे एक अच्छा
- इंसान बना दिया
Teacher’s day
- ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
- गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
- याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
- हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
Teacher’s day
- गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
- उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
- गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
- उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
Teacher’s day
- साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
- जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
- ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं
India is known worldwide for its culture and civilization. Various types of festivals are celebrated every year in India. India is also called a festival country.