Mehalchauri kisaan vikas mela Block Gairsain Mehalchauri district chamoli Mehalchauri fair mehalchouri mela मेहलचौरी किसान विकास मेला

मेहलचौरी किसान विकास मेले में अल्टो कार मात्र सौ रुपए में ऑनलाइन व्हाट्सएप्प से कटवा सकते हैं मेहलचौरी मेले लकी ड्रा कूपन बस ये करना होगा

Mehalchauri kisaan vikas mela
पूर्व आयोजित मेहलचौड़ी मेले की फोटो

Mehalchauri kisaan vikas mela मेहलचौरी मेला

मेहलचौरी कुमाऊ और गढ़वाल के बीच रामगंगा नदी के किनारे स्थित एक छोटा-सा शहर है जहाँ पर पहली बार सन 2018 में किसान विकास मेला आयोजित किया गया था इसके बाद अब 2022 मे मेहलचौरी किसान विकास मेला आयोजित किया जा रहा है मेले मे दुर – दुर से लोग प्रतिभाग करने लोग आते हैं साथ ही अनेक प्रकार के झूले, दुकाने और उधमी यहाँ पहुचते हैं इसी के साथ नजदीकी विद्यालयों से बच्चे रंगारंग प्रस्तुति देते हैं जिससे मेले में अलग ही रोमांच आ जाता है और मेले का आकर्षण देखने से ही बनता है |

मेहलचौरी के जिस मैदान में यह मेला आयोजित होता है उस मैदान का नाम मच्छबगड़ कहा जाता है जो की बेहद बड़ा मैदान है मैदान के चारों ओर चार दिवारी की गयी है और मैदान में ही मंच बनवा दिया गया है मेहलचौरी मेले की कुछ फोटोज जल्द ही यहाँ जोड़ दी जाएँगी

Mehalchauri Photos

मेहलचौरी मेले की लकी ड्रा कूपन ऑनलाइन लेने के लिए नीचे पढ़े

mehalchauri fair

मेहलचौरी मेले में एक ख़ास आकर्षण बना होता है जो की लक्की ड्रा कूपन होता है इस कूपन द्वारा आप आसानी से पुरुस्कार के लिए नामित हो जाते हैं साथ ही आपको बता दें यह कूपन वितरण पूरी तरह निष्पक्ष होता है और कूपन का चयन सभी के सामने किया जाता है और आप मेले में ही अपने पुरुस्कार को प्राप्त कर सकते हैं यदि आप मेले में पुरुस्कार के समय उपस्थित ना हो तो आप मेला समिति से संपर्क कर पुरुस्कार प्राप्त आसानी से कर सकते हैं |

मेहलचौरी मेले में पुरुस्कार

मेहलचौरी किसान विकास मेले में अलग – अलग प्रकार के पुरुस्कार हैं परंतु इस बार खास आकर्षण अल्टो कार और स्कूटी / बाइक ने बनाया है मात्र 100₹ में

  1. प्रथम पुरुस्कार Alto car
  2. द्वितीय पुरुस्कार Motor cycle / scooty
  3. तृतीय पुरूस्कार L.C.D.

Mehalchauri mela reward list

Mehalchauri mela reward list

ऑनलाइन व्हाट्सएप्प द्वारा कैसे कटवायें मेहलचौरी लकी ड्रा कूपन Mehalchauri mela lucky draw coupon using whatsapp

मेहलचौरी किसान विकास मेला में ऑनलाइन कूपन के लिए बस आप नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें

  1. मेहलचौरी मेले में कूपन ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको मेला समिति के एजेंट का व्हाट्सऐप्प नंबर चाहिए होगा जिसके लिए आप सबसे पहले यहाँ पर पर क्लिक करना होगा जिससे आपका व्हात्सप खुल जायेगा और आप सीधे एजेंट को कॉल कर पायेंगे

👇👇👇

  👉 संपर्क एजेंट का नाम साईं स्पोर्ट्स मेहलचौरी क्लिक करें  sai sports mehalchauri contact number

👉 संपर्क एजेंट का नाम दुर्गा मेडिकल स्टोर मेहलचौरी क्लिक करें  sai sports mehalchauri contact number

👉 संपर्क एजेंट का नाम नेगी हार्डवेयर मेहलचौरी क्लिक करें  sai sports mehalchauri contact number

👉 संपर्क एजेंट का नाम सृष्टि मेडिकल एंडपैथोलॉजी लैब माईथान क्लिक करें  sai sports mehalchauri contact number

☝☝☝

  1. फिर आपको अपना नाम, पता और बताना होगा
  2. जिसके बाद एजेंट को आप पेमेंट कर दें
  3. फिर मेहलचौरी मेला समिति एजेंट आपको आपकी लक्की ड्रा कूपन की फोटो आपके व्हाट्सऐप्प पर भेज देंगे

Mehalchauri

मेहलचौरी रामगंगा नदी के किनारे बसा सुन्दर शहर , मेहलचौरी उत्तराखण्ड के चमोली जिल्ले में स्थित है जो की तहसील गैरसैण के अंतर्गत आने वाली एक ग्राम पंचायत है जिसे ग्राम पंचायत मेहलचौरी के नाम से जाना जाता है प्राय: यह ग्रामीण क्षेत्र है |

जिससे निकट अनेक ग्राम पंचायते और कुछ नगर पंचायते स्थित हैं
जैसे:- चौखुटिया , गैरसैण नगर पंचायत |

मेहलचौरी गढ़वाल और कुमाऊ के केन्द्र गैरसैंण से महज 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिसे वर्तमान में ग्रीष्म कालीन उत्तराखण्ड की राजधानी भी घोषित कर दिया गया है चुकी यह क्षेत्र अल्मोड़ा और चमोली जिल्ले के बीच स्थित है इसलिए यहाँ कुमाऊ और गढ़वाल की मिलीजुली संस्कृति देखने को मिलती है |

 

gairsain

अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप पर अवश्य शेयर करें

2 thoughts on “Mehalchauri kisaan vikas mela

  1. Main Surendra Singh is Mele se bahut khush hun aur main ismein Jo puraskar Rakha Hai 100 rupaye usko pradan kar raha hun

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page