नन्दा देवी राजजात से जुडा यह मेला हर साल होता है आयोजित यहाँ से छन्तोली नंदा देवी राजजात में, नन्दा सुमिता मेला अल्मोड़ा आईये जानते हैं

नन्दा-सुमिता मेला Nanda sumita Mela

 धार्मिक रीति रिवाजो मंत्रो , गीतों के साथ शुरू होता है यह मेला कुमाउनी संस्कृति को दर्शाता स्वयं में अभूतपूर्व है |

                  नन्दा सुमिता मेला अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील से महज 5 से 7 किमी. दूर बगडी-जमराड में आयोजित है यहाँ के थोकदारो द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है मेला कुमाउनी संस्कृति को प्रदर्शित करता है मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं |

nanda sumita fair at bagdi chaukhutiya almora

नन्दा-सुमिता मेला Nanda Sumita fair

मेले में दो गाँव की प्रमुख रूप से भूमिका रहती है बगडी और जमराड रीति अनुरूप केले के पेड़ को दुल्हन की भांति सजाकर जमराड से बगडी तक रीति रिवाजो के साथ लाया जाता है जिसके बीच मन्त्र उच्चारण, चांछरी,पूजा और गीतों का अनूठा संगम देखने को मिलता है |

jamrad chaukhitya almora

 

ताल  चौखुटिया chaukhutiya Taal

     यह पानी का बड़ा कुंड समान है जहाँ पानी अत्यधिक मात्रा में जमा होता है जिस कारण इसे ताल कहा जाता है |

       बगडी-जमराड से मेला इसी स्थान पर पहुचता है जहां से धार्मिक रीति-रिवाजो के साथ मेले को आगे बढ़ाया जाता है |

  • यदि आप मेले से जुड़ी फोटो को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं आप हमे किसी भी सोशिअल मीडिया पर कांटेक्ट कर सकते हैं या नीचे कमेंट करें अथवा हमे ईमेल अवश्य करें हमारा ईमेल पता जानने के लिए

 

 

  • तीनो दि हुई फोटो को इससे बड़े आकर में डाउनलोड करना चाहते हैं 

 

 
धन्यवाद

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page