नन्दा देवी राजजात से जुडा यह मेला हर साल होता है आयोजित यहाँ से छन्तोली नंदा देवी राजजात में, नन्दा सुमिता मेला अल्मोड़ा आईये जानते हैं
नन्दा-सुमिता मेला Nanda sumita Mela
नन्दा सुमिता मेला अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील से महज 5 से 7 किमी. दूर बगडी-जमराड में आयोजित है यहाँ के थोकदारो द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता है मेला कुमाउनी संस्कृति को प्रदर्शित करता है मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं |
नन्दा-सुमिता मेला Nanda Sumita fair ⏩
मेले में दो गाँव की प्रमुख रूप से भूमिका रहती है बगडी और जमराड रीति अनुरूप केले के पेड़ को दुल्हन की भांति सजाकर जमराड से बगडी तक रीति रिवाजो के साथ लाया जाता है जिसके बीच मन्त्र उच्चारण, चांछरी,पूजा और गीतों का अनूठा संगम देखने को मिलता है |
ताल चौखुटिया chaukhutiya Taal
बगडी-जमराड से मेला इसी स्थान पर पहुचता है जहां से धार्मिक रीति-रिवाजो के साथ मेले को आगे बढ़ाया जाता है |
- यदि आप मेले से जुड़ी फोटो को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं आप हमे किसी भी सोशिअल मीडिया पर कांटेक्ट कर सकते हैं या नीचे कमेंट करें अथवा हमे ईमेल अवश्य करें हमारा ईमेल पता जानने के लिए