Table of Contents

Saraswati vidhya mandir Mehalchauri online admission portal SVM Mehalchauri online admission

सरस्वती विद्या मंदिर मेहलचौरी द्वारा छात्रों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एडमिशन की व्यवस्था svm mehalchauri online admission form 2 min easy and simple Hindi

SVM Mehalchauri online admission
सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी

सरस्वती विद्या मन्दिर उ0 मा0वि0 मेहलचौरी चमोली SVM mehalchauri

स0वि0म0उ0मा0 मेहलचौरी की स्थापना

उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र चमोली जनपद का सीमान्त क्षे़त्र ग्राम पंचायत मेहलचौरी, गैरसैण से 12 किमी की दूरी पर स्थित भा0 शि0 स0 उत्तराखण्ड

ऋशिकेष द्वारा संचालित स0वि0म0उ0मा0 मेहलचौरी की स्थापना अपै्रल 2009 मे हुई थी स्थानीय जनता की मांग पर षिषु मन्दिर के तत्कालीन प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र सिंह राणा जी ने षिषु मन्दिर मे ही भ0ब0 को कक्षा 6 वीं मे प्रवेष देने प्रारम्भ किया वर्श 2009 तक षिषु मन्दिर के साथ ही जूनियर की कक्षायें संचालित होती रही तत्पष्चात 2009 में षिषु मन्दिर से पृथक कर श्री भोलादत्त सिरस्वाल आचार्य स0वि0म0उ0मा0 गैरसैंण को इसके देखरेख की जिम्मेदारी सौंप दी गयी और मार्च2010 मे इसे भारतीय षिक्षा समिति से सम्बद्व कर दिया गया और श्री भरत सिंह रावत जी को विद्यालय का प्रथम प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया । स्थानीय निवासी श्री राजेन्द्र सिंह मढवाल ग्राम धारगट मेहलचौरी के एक पुराने मकान के चार कक्षा-कक्षो को 800 आठ सौ रुपये महिने के किराय पर वि़द्यालय को संचालित किया गया, विद्यालय संचालन के लिए आठ गॉवो से प्रबुद्व लोगो के द्वारा विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन कर श्री मनमोहन परसारा ग्राम स्यूणी तल्ली के प्रथम अध्यक्ष तथा श्री प्रेम सिंह संगेला मेहलचौरी को प्रथम प्रबन्धक नियुक्त किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर मेहलचौरी विद्यालय भूमि भवन

विद्यालय किराय के भवन पर संचालित हो रहा था अतः विद्यालय प्रधानाचार्य एंव प्रबन्ध समिति ने भवन निमाण हेतु सात मुठ्ठी का एक खेत जन षिक्षा समिति उत्तरांचल से भा0षि0स0 उत्तराचंल के नाम रजिस्ट्ररी स्थानांतरित करवायी गयी एंव तत्कालिन विधायक श्री अनिल नौटियाल जी द्वारा भवन निमार्ण हेतु तीन लाख रुपये की स्वीकृत दी गयी और अगस्त 2011 मे श्री भरत सिंह रावत के स्थानानतरण के बाद श्री रामेष्वर प्रसाद सती जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य का पद भार ग्रहण किया तथा विद्यालय को कक्षा -कक्षो की नितान्त आवष्यकताओ के देखते हुऐ उक्त निधि से 4×6 मीटर के 2 कक्षा कक्षो का निमार्ण करवाया गया और कक्षा निमार्ण के बाद श्री प्रताप सिंह कोटवाल ग्राम धारगट 3,4 कक्षा जो विद्यालय के निकट स्थित थे 1500 सौ रुपये के मासिक किराय पर ले लिया गया तथा तत्कालिन ग्राम प्रधान श्रीमती दीप्ती देवी द्वारा भवन निमार्ण के लिऐ 1 नाली भूमि जो कि विद्यालय के निकट ग्राम सभा की भूमि थी जो विद्यालय को दी गयी तथा उस भूमि पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के निणार्यानुसार वर्ष 2014 में सांसद श्री भुवन चन्द्र खण्डूरी जी की सांसद निधि से 4×6 मीटर को 2 और कक्षो का निर्माण कार्य करवाया गया वर्श 2017 मे वर्तामान संगठन मंत्री भुवन जी के प्रयासो द्वारा माननीय सांसद श्री भुवन चन्द्र खण्डुरी की विकास निधि से 6×8 मीटर के तीन कक्षा कक्षो का निमार्ण किया गया जिसमे लागत 15 लाख रुपये आयी वर्तमान मे विद्यालय के पास 7 कक्षा कक्ष एंव तीन नाली भूमि पंजीकृत एंव अधिकृत है। तथा षौचालय व वन्दना कक्ष की नितान्त कमी है

मान्यता एंव विद्यालय उच्चीकरण सरस्वती विद्या मंदिर मेहलचौरी

प्रारम्भ मे यह विद्यालय स0वि0मन्दिर गैरसैंण से संचालित हो रहा था, वर्श 2011 मे विद्यालय को जूनियर की राजकीय मान्यता प्राप्त हो गयी विद्यालय की लोकप्रियता एंव अभिभावको की मॉंग पर प्रधानाचार्य एंव प्रबन्ध समिति द्वारा 9 वीं कक्षा संचालित हुई हाईस्कूल की सम्बद्वता स0वि0म0इ0का0 गैरसैंण से की गई, साथ ही प्रधानाचार्य श्री रामेष्वर प्रसाद सती जी द्वारा स्कूल मान्यता की प्रकिया षुरु की गई,वितीय एंव संसाधनो के अभाव में मान्यता हेतु अनेक कठनाइ्र्रयों का सामना करना पडा साथ ही प्रयास जारी रखत हुऐ वर्श 2018 मे विद्यालय को हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई वर्तमान मे विद्यालय हाईस्कूल तक संचालित है।

भौतिक संसाधन विद्या मंदिर मेहलचौरी

भूमि भवन एंव अन्य संसाधनो की कमी से जुझते हुऐ वर्श2012 मे छात्रो के बैठने हेतु फर्नीचर को खरीदा गया था , धीरे-धीरे लोगो एंव अभिभावको के सहयोग से अलमारीयो एंव एक लोहे का रेक पुस्तक एंव अन्य आवष्यक सामाग्रिया विद्यालय के लिए संग्रीहीत कि गयी वर्श 2013 में आई0क्यू0एफ0 एंव प्रो0एस0के0 पल्हन के सहयोग से विद्यालय के चार पुराने सेट कम्प्यूटर एंव लगभग 1.5 लाख रुपये के मूल्य के विज्ञान प्रयोगात्मक सामाग्री विद्यालय को उपलब्ध हुई तथा बाबा र्स्पोटस क्लब मेहलचौरी के सहयोग से खेल सामागी्र विद्यालय को उपलब्ध करायी गयी ,2015-16 मे प्रदेष समिति के सहयोग से विद्यालय के लिए 25 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवायी गयी तथा सुरक्षा की दृश्टि से विद्यालय मे सी0सी0 टी0वी0 केमरे लगवाये गये ,और पानी,बिजली की सुविधा धीरे धीरे विद्यालय द्वारा स्वंय के लिए प्रबन्ध किया गया वर्श 2022 मे प्रधानाचार्य जी के निरन्तर प्रयासो से प्रो0 एस0के0पल्हन द्वारा विद्यालय के लिऐ 30 सेट छात्र फर्नीचर,ऑफिस फर्नीचर वाइट बोर्ड सामाग्रा प्राप्त हुई,धीरे -धीरे विद्यालय मे आवष्यक संसाधनो की कमी की पूर्ति हो रही है

S. V. M. Mehalchauri online admission   

सरस्वती विद्या मंदिर मेहलचौरी द्वारा छात्रों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एडमिशन की व्यवस्था कर दी गयी है जिसके लिये सभी छात्रों को सूचित किया जाता है की छात्र ऑनलाइन एडमिशन के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन एडमिशन के लिये फॉर्म भर सकते हैं | सभी छात्र – छात्राओ और अभिभावकों से विनती की जाती है की आप अपनी जानकारी सही प्रविष्ट करें जिससे किसी भी छात्र के एडमिशन में किसी भी तरह की दिक्कत या समस्या ना आये, छात्रों से संपर्क हेतु छात्र अपना मोबाइल नंबर सही से अंकित करें जिससे छात्र – छात्रा से आसानी से संपर्क किया जा सके |

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी SVM Mehalchauri Admission form

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी SVM Mehalchauri में प्रवेश फॉर्म कक्षा एक से दस तक आप किसी भी कक्षा के लिए भर सकतें हैं जिस भी कक्षा में आप प्रवेश पाना चाहते हैं एवं अपनी जानकारियों को सही प्रविष्ट करें जिससे किसी भी प्रकार की सूचना के लिये आपसे आसानी से संपर्क किया जा सके

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी में प्रवेश हेतु ओनलाइन पोर्टल S.V.M. Mehalchauri Online Admission Portal

 

  1. सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी मेंप्रवेश हेतु छात्रों को दिये गये लिंक पर क्लिक करना है
    2. इसके बाद छात्रों को मांगी गयी जानकारी भरनी है |
    3. फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर कमेन्ट या नीचे दिये गये नंबर पर कॉल कर जानकारी दी जा सकती है |

admission form

Online portal problem and solution ऑनलाइन पोर्टल सम्बन्धी समस्या एवं समाधान

यदि किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश फॉर्म भरने या किसी तरह की परेशानी आ रही है या उनके द्वारा गलती से गलत जानकारी भर दी गयी है तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं या आप शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं शिक्षक से संपर्क हेतु नीचे जानकारी दी गयी है |

प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी

श्री आर. एस. सती +918057727822

अध्यापक सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहलचौरी

श्री यु. एस. रावत +919756884862
श्री जी. एस. राणा +918191966737
श्री जे. एस रावत +918650798594
  • यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऊपर दिये गये नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं यदि आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है जिससे आप दिये गये नंबर पर आसानी से कॉल कर पायेंगे  |
हमे ई-मेल करने के लिए यहाँ

SVM mehalchauri photos

SVM mehalchauri photos

Group fest S.V.M. Mehalchouri

IMG 20221002 081503 01 S. V. M. Mehalchauri online admission

svm mehalchauri Activity image

svm mehalchauri Activity image

सुझाव पेटी SVM Mehalchauri, chamoli

svm mehalchauri suggestion box

अन्य लेख सम्बन्धित लेख
HNBGU ONLINE admission form click here
GB Pant university online admission form click here

2 thoughts on “S. V. M. Mehalchauri online admission

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page