Govt. PG college Gairsain chamoli information in hindi PG college Gairsain description courses Admission Gpgcgairsain gpcgairsain.ac.in

PG college Gairsain ✅
Thanks to kavita

पी.जी. कॉलेज गैरसैण उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है गैरसैण कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको यहाँ उपलब्ध करवाई गयी हैं |
गैरसैण से लगभग 15 किमी. की दुरी पर स्थित यह कॉलेज मरोड़ा रोड पर स्थित है यह रोड बाइपास होते हुए विधानसभा भवन उत्तराखण्ड के लिए भी जाती है|

पी.जी. कॉलेज गैरसैण चमोली

पी.जी. कॉलेज गैरसैण उत्तराखण्ड के चमोली जिल्ले में स्थित है चमोली जिले के गैरसैण ब्लॉक में स्थित यह कॉलेज गैरसैण से लगभग 15किमी. की दुरी पर स्थित है कॉलेज में अनेक पाठ्यक्रम वर्तमान में सुनिश्चित रूप से चलाये जाते हैं जिनके बारे में आपको नीचे जानकरी प्रदान की जायेगी|

राजकीय पी.जी. कॉलेज गैरसैण में पाठ्यक्रम

पी.जी. कॉलेज गैरसैण में बी.ए./बी.एस.सी. कक्षाओ में प्रवेश लिया जा सकता है जिसके लिये कॉलेज द्वारा सुचारू रूप से प्रत्येक वर्ष फॉर्म निकाले जाते हैं जिसके बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र – छात्राओ को प्रवेश प्रदान किया जाता है |

पी. जी. कॉलेज गैरसैण प्रवेश का माध्यम

वर्तमान समय में पी. जी. कॉलेज गैरसैण में प्रवेश के लिये ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश फॉर्म आवंटित किये जाते हैं जिन्हें कॉलेज छात्रों को भरने के बाद कॉलेज में जमा करना होता है और इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाता है |

एवं यदि भविष्य में कभी पी.जी. कॉलेज गैरसैण द्वारा ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाये जाते हैं तो फॉर्म सम्बन्धी जानकारी हमारी वेबसाइट उत्तराखण्ड हब पर अवश्य ही अपडेट कर दी जायेगी |

पी. जी कॉलेज गैरसैंण की आधिकारिक वेबसाइट Govt. post graduate college Gairsain official website

राजकीय पी. जी. कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट आ गयी है शायद जल्द ही ऑनलाइन फॉर्म भी इन्ही वेबसाइट से भरे जायेंगे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे क्लिक करें
Govt. PG Gairsain College official website
👉click here👈

online admission form for government degree college gairsain

ध्यान से सभी निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें।
1. अपना खाता पंजीकृत करने के लिए ‘नई पंजीकरण’ पर क्लिक करें। यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो अपनी “पंजीकरण संख्या / ईमेल आईडी” का उपयोग करके लॉग इन करें।
2. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए अपना खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी उपयोग करें। कृपया OTP सत्यापन के लिए अपने मोबाइल को आस-पास रखें।
3. लॉग इन करें और अपनी प्रोफ़ाइल विवरण पूरा करें।
4. पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए सभी चरणों का पालन करें।
5. आप 10 कार्यक्रमों में कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।
केवल प्रस्तुत किए गए आवेदनों को प्रवेश के लिए मान्य ठहराया जाएगा।

PG college Gairsain Admission form पी. जी. कॉलेज गैरसैण, चमोली प्रवेश फॉर्म प्राप्त करने सम्बन्धी जानकारी

कोरोना महामारी के चलते पी. जी. कॉलेज गैरसैण द्वारा ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के लिये आपके नजदीकी स्थानों पर फॉर्म हॉटस्पॉट बनाये गये हैं जहाँ से आप पी. जी. कॉलेज गैरसैण के लिये प्रवेश फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं |
फॉर्म सम्बन्धी जानकारी के लिये नीचे दिये गये नंबर पर सम्पर्क करें 
  • पंकज थपलियाल  +917895876042👈 (रामलीला मैदान के निकट, गैरसैण)
  • विनोद सिंह +917500570059 👈 (टैक्सी स्टैंड के निकट, मेहलचौरी)
ऊपर दिये गये नंबर पर कॉल कर आप फॉर्म सम्बन्धी जानकारी ले सकते हैं
नंबर पर क्लिक कर आप कॉल कर सकतें हैं |

 

सम्बंधित अन्य लेख पढ़ें

किसी भी लेख को पढने या सम्बंधित फोटो को देखने के लिए नीचे दिये गये नाम पर क्लिक करें

1 thought on “PG college Gairsain ✅

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page