Step 5. जैसे ही आपको राशन कार्ड से जुडी जानकारी प्रदर्शित हो आपको उस ग्राहक के नाम के आगे लगे गोले पर क्लिक करना है जो आपके पास राशन लेने आया/आयी है
click front of customer name round icon who came for Ration.
Step 6. अब आपके सामने एक और चौकोर निशान आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है और कस्टमर को फिंगर प्रिंट डिवाइस पर हाथ लगाने को कहना है |
( इस निशान का मतलब होता है की कस्टमर आधार कार्ड से जुडी जानकारी UIDAI से प्राप्त करने के लिए अनुमति दे रहा है )
Now you will get one more square now click the square button as shown picture below and say customer to put his finger on fingerprint device
( This icon tells about your customer giving permission to seller or govt. to get his personal info. from UIDAI )
Step 7. यदि आपके पास ऐसा कुछ आये तब आपको अपना फिंगरप्रिंट डिवाइस disconnect और फिर connect करना है और दोबारा से कस्टमर को फिंगरप्रिंट डिवाइस पर हाथ लगाने को कहना है |
( इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा यदि ऐसा कुछ ना आये तो परेशान ना हो आपका डिवाइस काम कर रहा है आपको step 8 पर बढ़ जाना है यानिकी step 7 जैसा कुछ ना दिखने पर step 7 को छोड़ दे और step 8 पर लिखे अनुदेशों का पालन करें )
when you get this kind of error message it means your fingerprint print device is not working or not connected so you have to connect and then reconnect the fingerprint device.
(if you don’t have this kind of error message then skip step 7. and follow step 8.)
Step 8. यह अंतिम step है जिसमे आपको उपभोक्ता को दी जाने वाली राशन को Kg. में डालना है जो उपभोक्ता के नाम के सामने ही लिखी हुई है |
It is a last step where put Ration value as given customer Ration value.
उम्मीद है आपको इस लेख से मदद मिली होगी और आप राशन का वितरण कर पाए , यदि आपके निकट किन्ही राशन विक्रेता को राशन देने में कठिनाई हो रही है तो उन्हें Uttrakhandhub पर लिखे इस लेख के बारे में बताये जो आप लिंक देकर या लिंक ना होने की परिस्थिति में google पर Uttrakhandhub सर्च कर इस लेख तक पहुच सकते हैं या आप धान्यपुर्ती हेल्प (dhaanyapurti help ) google पर सीधे ही सर्च कर सकते हैं )