उत्तराखण्ड में सावन के पहले दिन कैसे ? में मनाया जाता वाला हरेला पर्व हरेला गढ़वाल हरेला गढ़वाल, हरेला उत्तराखण्ड harela uttarakhand celebration hindi

हरेला उत्तराखण्ड का लोकपर्व का अर्थ जानकारी उत्तराखण्ड में कैसे मनाया जाता है हरेला यानी हरिया पर्व सावन के मास में मनाया जाता हरेला पर्व

harela photo
Thanks to usha kanyal ji

हरेला उत्तराखण्ड में मनाया जाने वाला लोकपर्व है हरेला का शब्धिक अर्थ यदि स्थानीय गढ़वाली और कुमाउनी भाषा में लिया जाय तो इसका अर्थ है हरियाली, हरेला पर्व प्रकृति, हरियाली और पर्यावरण के लिए अनेक संदेश संजोये उत्तरखण्ड में सभी स्थानों पर मनाया जाता है यह त्यौहार उत्तरखण्ड में सावन मास के प्रथम दिन मनाया जाता है कहा जाता है इस दिन से ही श्रावण मास की शुरुवात उत्तराखण्ड में होती है और उत्तराखण्ड में ही केदारनाथ मंदिर यानी महादेव का निवास स्थान है सावन यानी श्रावण का महीना आषाढ़ के बाद का और भाद्रपद के पहले का महीना  |

फूल देई

उत्तराखण्ड के कुमाऊ मण्डल में

harela hindi

उत्तराखण्ड में दो मंडल गढ़वाल और कुमाऊ मण्डल है दोनों मण्डल में इस त्यौहार के दिन से 9 दिन पहले 7 प्रकार की फसल बोई जाती है जिसे हरेला पर्व यानी हरियाली पर्व के दिन काटा जाता है और फिर भगवान की पूजा की जाती है | इसे कुछ इस प्रकार भी कहा जा सकता है की सावन के महीने की शुरुवात के साथ भगवान को फसल अर्पित की जाती है और पेड़ लगाकर

हरेला पर्व के दौरान गायी जाने वाली पंक्तियाँ

हरेला पर्व के दौरान कुछ पंक्तियाँ गुनगुनाई जाती हैं जिनमे से कुछ नीचे जोड़ी गयी हैं साथ ही उनका हिंदी में अर्थ भी दिया गया है प्रायः यह पंक्तियाँ कुमाउनी भाषा में हैं जिसे आप यहाँ से सुन सकते हैं सुनने के लिए क्लिक करें

जी रया, जागि रया,
यो दिन, यो महैंण
कैं नित-नित भ्यटनै रया।
दुब जस पगुर जया,
धरती जस चाकव, आकाश जस उच्च है जया।
स्यूं जस तराण ऐ जौ, स्याव जसि बुद्धि है जौ, ।
हिमालय में ह्यू छन तक,
गंगा में पाणी छन तक,
जी रया, जागि रया।
हरेला पर्व की इन लाइन का अर्थ हिंदी में कुछ इस प्रकार है तुम जीते रहो साथ ही जागरूक बने रहो आपका परिवार दूब (एक प्रकार की घास जो तेज़ी से फेलती है) की तरह फेलता रहे, आपको धरती जैसा विस्तार मिले और कद आकाश की भांति उच्चा हो ताकत सिंह यानी शेर जैसी मिले और संसार में आ तब तक रहो जब तक हिमालय में बर्फ है और गंगा में पानी |

उत्तराखण्ड में हरियाली की कुछ तस्वीरे

हरेला उत्तराखण्ड

मकर संक्रांति

1 thought on “क्यों मनाते हैं हरेला उत्तराखण्ड में

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page