उत्तराखण्ड धन्यापुर्ती वेबसाइट का उपयोग करके राशन कैसे दे || How to use uttrakhand dhaanyapurti website for Rasan Distribution

अगर आप डीलर हैं और आपको राशन देने में दिक्कत हो रही है या कोई अन्या परेशानी आ रही है जिसे आप खुद ठीक करना चाहतें हैं पर कर नही पा रहे तो फिर आप सही जगह हैं आपकी मदद हमारे द्वारा की जाएगी और आप राशन वितरण का कार्य आसानी से कर पायेंगे !

   और दोस्तों यह एक मदद हेतु लिखा गया आर्टिकल है जिससे आप अपने करीबियों की राशन वित्तरण में सहायता कर सकते हैं और स्वयं भी राशन वितरण के दोरान परेशानी से बच सकते हैं|

If you are a dealer and facing problem to Distribute Rasan using internet then you are at right place here we will help you to distribute rasan using dhaanyapurti.
     and this article is for helping purpose where you can find out solution for e-services for rasan distribution

राशन वितरण धान्यपुर्ती वेबसाइट की सहायता से आसानी से की जा सकती है!
rasan distribution is very easy by dhaanyapurti website

राशन वितरण को अलग-अलग चरणों में बाँटा गया है निम्न सभी चरणों का अनुपालन करना अनिवार्य है और कृपया किसी भी चरण को ना छोड़े

Use follwing steps for Rasan Distribution by dhaanyapurti

चरण १.  ब्राउज़र को open करें और  https://uk.dhaanyapurti.nic.in डालें
Step 1. open A browser and click https://uk.dhaanyapurti.nic.in

 

चरण 2. डीलर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें

step 2. Enter dealer registration no. 
online rasan problem
click photo to view in large size
चरण ३. login पर क्लिक करें
step 3. click at log in
aadhar based rasan
step 4. Enter rasan card no. written on front page
चरण 4. राशन कार्ड नंबर लिखें यह राशन कार्ड के पहले पेज पर लिखा है
uttrakhand rasan card service

अन्य किसी तरह की समस्या यदि आपको आ रही है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयत्न किया जायेगा

 

50 thoughts on “dhaanyapurti द्वारा राशन वितरण करने के लिए क्लिक करें

  1. सर सभी राशन कार्ड की यूनिट कटी हूई आ रही है हम kay kare

  2. सर id डालने के बाद लोगिन करने पर सिस्टम आगे नहीं बढ़ रहा है ।बताइये क्या करें ।

  3. यह टेक्निकल प्रॉब्लम हो सकती है जो कुछ समय में ठीक कर हो जायेगी

  4. हेल्लो सर मै प्रमोद सिंह कनवाल अल्मोड़ा से मेरे साशन कार्ड मै नाम है लेकिन जो राशन मुझे मिलता है उसमे राशन सभी का नहीं मिलता ओर जो राशन कार्ड नंबर है F064001842 ये कंप्यूटर मै भी शो नहीं कर रहा है मों नंबर 9811481823 कीरपिया जो भी कारण है हमको सूचित करे धनिवाद

  5. हेल्लो प्रमोद जी
    आपकी जानकारी देखकर लग रहा है कि आपका राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन तो है परन्तु किसी तरह की तकनीकी खराबी आयी है।
    और आपको लोकडाउन में इसे ठीक करवाने में दिक्कत होगी इसलिए नीचे हेल्पलाइन नंबर जोड़ें जा रहे हैं आप इनपर कॉल करके जानकारी दें
    6399990139
    6399990140

  6. और प्रमोद जी
    आपके डीलर के पास उच्च अधिकारी का नंबर भी जरूर होगा उनसे भी सहायता अवश्य मांग लें।

  7. डीलर से पूछने पर डीलर द्वारा जानकारी दी गयी

    की हो सकता है आपके परिवार के किसी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में ना हो यदि राशन कार्ड में नाम है तो ऑनलाइन चेक करने को कहें डीलर को

      1. जब भी आप राशन लेने सरकारी गल्ले की दुकान पर जाते हैं तब आपकी डिटेल ऑनलाइन भरी जाती है उसी दौरान आप देख सकते हैं की आपको कितना राशन मिलता है

  8. सर लॉक डाउन में फ्री चावल के साथ 1 किलो दाल नही मिला हमें। क्या कारण रहा होगा

  9. फ्री चावल के साथ 1किलो दाल ना मिलने पर आप आप इनपर कॉल करके जानकारी दें
    6399990139
    6399990140

    हो सके तो खाद्य अधिकारी से संपर्क करें
    आप कौन से जिले से संबंधित हैं

  10. आपका राशन कार्ड ऑनलाइन है यह आपका राशन डीलर आसानी से चेक करके आपको बता सकता है|
    ऊपर वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है परन्तु आपके पास डीलर आई. डी. ना होने की वजह से यह आप चेक नही कर पायेंगे

  11. sir me online rashan card chda ra hu but bhut prblem a rahi hai kab kuch hone ke bad confirm ni ho pa ra kya karu??

  12. तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो रहा है अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लें ।
    यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छे से काम कर रहा है तो कुछ समय इंतजार करें जल्द ही तकनीकी टीम द्वारा यह समस्या ठीक कर ली जायेगी
    6399990139
    6399990140
    इन नंबर पर कॉल कर आप जानकारी ले सकते हैं

  13. इंतेज़ार करने के लिए धन्यवाद मैने चेक कर लिया पासवर्ड बदलने की अनुमति हमारे पास नहीं है
    आप इन नंबर पर कॉल करें एक बार
    CSC Help Desk Number: 6399990139/6399990140

  14. राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास डीलर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है
    आप चाहे तो डायरेक्ट डीलर से चेक करवा सकते हैं

  15. सर जी वेबसाइड नहीं खुल रही है मैंने id नंबर पासवर्ड सब कुछ डाल दिया

  16. फिलहाल धान्यापूर्ती ऐप नहीं है आप वेबसाइट से इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं

  17. Sar mein ek control dealer main kafi prayas Kiya ID Plus password dalkar lekin website nahin khul rahi hai kya karun Jara bataiye

  18. यदि पासवर्ड गलत आ रहा है तो उसे change करने के लिए forgot password या reset password करें ।
    यदि इससे भी काम ना बने तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी दिक्कत को बताएं
    CSC Help Desk Number: 6399990139/6399990140
    इतने से आपकी समस्या समाप्त हो जायेगी

  19. तकनीकी दिक्कत हो सकती है, कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें

  20. सर हमारे गांव में 2 बुजुर्ग दंपति हैं जिनका PHH कार्ड है उनका बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट 2 महीने से नही आ रहा उन दोनो की उम्र 92 yr तो कोई ऐसा सिस्टम है जिससे इन्हे राशन की आपूर्ति मिल सके जानकारी दीजिए आपके सदा आभारी रहेंगे

    1. यदि आप लगातार 2 3 बार कोशिश करेंगे और काम न करे तो आपको वोटर आईडी कार्ड डालने को कहा जाएगा, जिसके बाद आप आसानी से राशन दे पाएंगे।
      यदि इससे काम न हो तो firefox browser se kosish krein
      share krein
      dhaanaypurti

Leave a Reply

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.

You cannot copy content of this page